Rewa news:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की कलेक्टर से जांच की मांग!
जवा . सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिरमौर से डभौरा, लूक से जवा, अतरैला से सेमरिया, डभौरा से हरदोली एवं डभौरा से घूमन प्रधानमंत्री सड़क के मरमत की राशि में बंदरबांट किए जाने आरोप लगाया गया है। वहीं साथ ही टमस नदी पर बने सितलहा पुल की रेलिंग नही लगने से किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
उक्त आशय का आरोप लगाते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जवा के अध्यक्ष धनेंद्र द्विवेदी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव बालक पांडेय, भूपेंद्र सिंह, मोहमद कादिर, तरुणेन्द्र द्विवेदी, रामप्रभाव विश्वकर्मा एवं सद्भावना प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष धनेंद्र नत्थू पांडेय ने कहा है कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपा जाएगा। जिसमें सभी सडक़ों के मेंटेनेंस में ब्यय राशि की जांच कराए जाने एवं सितलहा पुल पर रेलिंग लगाने सहित अन्य मुद्दे शामिल रहेंगे।कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस मामले में कलेक्टर से जांच की मांग की गई है।