- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: रीवा को मेडिकल हब बनाने उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाएँ: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल।

- Advertisement -

Rewa MP: रीवा को मेडिकल हब बनाने उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाएँ: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल।

उप मुख्यमंत्री ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में अकादमिक पुरस्कार वितरित किये।

रीवा । उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा को मेडिकल हब बनाने के लिये सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। अधोसंरचना निर्माण, भवन निर्माण के साथ ही आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता कराकर उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि यहाँ के लोगों को इलाज के लिये बाहर न जाना पड़े अपितु बाहर से भी लोग इलाज के लिये रीवा आयें। श्री शुक्ल ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में वर्ष 2024 के अकादमिक पुरस्कारों का वितरण किया।

- Advertisement -

श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा के श्यामशाह मेडिकल कालेज का गौरवशाली इतिहास रहा है। पूर्व में यहां स्नातक चिकित्सा शिक्षा की 60 सीटें थी जो अब 150 हो गई हैं। इसी प्रकार पीजी की सीट भी 250 हैं। शीघ्र ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में संचालित 6 विभागों के डीएम व एमसीएच के पाठ¬क्रम भी शुरू होंगे। उन्होंने शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों से अपील की कि पूरे लगन से पढ़ाई करें तथा मानवता की सेवा कर अपने संस्थान का ऋण उतारें।

श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में ह्मदय रोग के जटिल ऑपरेशन हो रहे हैं साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट भी हो रहा है जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर भी हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला अस्पताल जैसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी साथ ही चिकित्सकों के लिये आवासीय परिसर निर्मित कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि करके ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। श्री शुक्ल ने मध्यप्रदेश व रीवा को स्वास्थ्य के पैरामीटर में अव्वल बनाने में चिकित्सकों से परामर्श देने की बात कही ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के प्रयास जारी रखे जा सकें। उन्होंने पुरस्कृत चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व डीन डॉ. ए.पी.एस. गहरवार ने कहा कि रीवा का सौभाग्य है कि उप मुख्यमंत्री जी जैसे कर्मठ व सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति को चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय का दायित्व मिला है जिससे रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति होगी। डीन मेडिकल कालेज डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में रीवा में चिकित्सा के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। अधोसंरचना विकास व सुविधाओं से रीवा मेडिकल हब बनने की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम को अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने भी संबोधित किया। डॉ. शशि जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अकादमिक पुरस्कार आयोजन की जानकारी दी। इस दौरान डॉ. मनोज इंदुलकर, डॉ. हरि ओम गुप्ता, डॉ. व्हीडी त्रिपाठी, डॉ. नीरा मराठे, डॉ. अरूणा सिंह, डॉ. सुजाता लखटकिया, कमलेश सचदेवा, डॉ. अनुराग चौरसिया सहित चिकित्सक, चिकित्सा स्टाफ तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP Health departmentMP NEWSMP policeSgmh rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment