Mauganj news:धड़ल्ले से हो रही नशीले पदार्थों की बिक्री!
रघुनाथगंज . कस्बे में नशीले पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जिससे युवाओं के साथ ही बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है। रघुनाथगंज कस्बे के साथ पलिया, मनिकवार, दुअरा, धवइयां, पथराहा और सथिनी के साथ नेशनल हाइवे बाईपास में संचालित ढाबों पर खुलेआम नशे की गोलियों, सिरप और शराब की बिक्री की जाती हैं। जिस कारण आए दिन चोरी, छीना-झपटी और छेडख़ानी की घटनाएं हो रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।