- Advertisement -

- Advertisement -

Mauganj news, इस तिकड़ी ने पंचायत के विकास कार्य को बनाया भ्रष्टाचार का गढ़।

- Advertisement -

Mauganj news, इस तिकड़ी ने पंचायत के विकास कार्य को बनाया भ्रष्टाचार का गढ़।

 

 

 

 

 

 

 

👉 सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से पिडरिया पंचायत में किया जा रहा भ्रष्टाचार।

👉 पंचायत में बनी गौशाला में एक भी नहीं है गोवंश जमकर किया जा रही है लीपापोती

👉एसडीएम ने कहा जल्द ही जांच टीम गठित करके दोषियों पर कार्रवाई जाएगी कार्यवाही।

- Advertisement -

हनुमाना .मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कई तरह के प्रयास लगातार कर रही है लेकिन कुछ ऐसे हैं जो भ्रष्टाचार और वितीय अनियमिता करने का कीर्तिमान बना रहे हैं जो शासन प्रशासन की छवि को धूमिल कर ही रहा है भ्रष्टाचार के जलते जनता का विश्वास भी सरकार से घट रहा है मामला मऊगंज जिले के जनपद पंचायत हनुमना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिडरिया का सामने आया है जहां ग्राम पंचायत सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है बताया जाता है कि अभी हाल ही में पंचायत में पुलिया निर्माण कार्य कराया गया है। जिसकी लागत ₹500000 बताई गई है जो हाल ही में पैसे का भुगतान तो हो गया है।लेकिन पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसे तस्वीर में साफ-साफ देखा जा रहा है। पुलिया हालत बयां कर रही है कि निर्माणकार्य में जमकर वितीय अनियमिता एवं भ्रष्टाचार किया गया है।

 

 

 

 

 

 

इसके साथ ही ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला राधाकृष्ण के नाम पर है जिसमें गौशाला के नाम पर भी जमकर भ्रष्टाचार सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के द्वारा इस गौशाला का निरीक्षण भी किया गया था लेकिन इन इस समय गौशाला में एक भी गोवंश नहीं मिलेंगे, लेकिन भुगतान जारी है पंचायत में मनरेगा के तहत कई विकासकार्य किए गए हैं जो मस्टर रोल में फर्जीवाड़ा करके धड़ल्ले से भुगतान किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

इनका कहना है

ग्राम पंचायत पिड़रिया का मामला सामने आया है जिसे संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी दोष पाए जाने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कमलेश पुरी
एसडीएम हनुमाना एवं प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ

- Advertisement -

BJP MPCollector mauganjCongressHINDI NEWS REWAJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMauganj news todayMP governmentMP NEWSSDM HanumanaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment