- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: प्रेमी युगल के साथ पर्यटक स्थल में हुई शर्मनाक घटना की वायरल वीडियो के बाद आरोपियों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस।

- Advertisement -

Rewa MP: युवती के साथ पर्यटक स्थल पर हुई मारपीट की वायरल वीडियो के बाद आरोपियों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस।

शोसल मीडिया में वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल।

 

रीवा। जिले के पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर हो रही घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस सफलता हासिल करने में देर नहीं करती और आरोपियों को पकड़ने में पीछे नहीं हटती ऐसा ही एक गंभीर मामला वाइरल वीडियो के जरिए सामने आया था जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाई है पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शोसल मीडिया मे प्रकाशित खबर जिसमें दार्शनिक स्थल पर कुछ व्यक्तियों के व्दारा फरियादिया के साथ मारपीट करने एवं पैसे छीनेने संबधी वीडियो वायरल हुआ था जो वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशन में उक्त वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया जाकर घटनास्थल की पहचान कर पीडिता की तरफ से तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया जाकर जन सहयोग से आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया जिन्हे विधिक कार्यवाही पश्चात माननीय न्यायालय सिरमौर पेश किया गया जहां से केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी और अपराध‌।

गिरफ्तार आरोपी- 01-शारदा पिता राममिलन केवट नि ग्राम दुलहरा 02- मुकेश पिता शिवनन्दन केवट नि ग्राम दुलहरा
03- संजय विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा नि ग्राम क्योटी
के विरुद्ध अप.क्र. – 500/2024 धारा 354,354-क, 354- ग,392,341,506 ताहि और 66-ई, 67 – ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल में दाखिल कराया गया है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अवनीष पाण्डेय उनि आरबी सिंह, सउनि सुखेन्द्र सिंह प्रआर. धर्मेन्द्र व्दिवेदी, आर.1108 अभिषेक पाण्डेय, आर.1167 पवन सत्यार्थी,आर अनमोल श्रीवास्तव की सराहयनी भूमिका रही है।

- Advertisement -

पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर बढ़े अपराध।

वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने संज्ञान लिया और उनकी पुलिस तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गई मैं बात कर रहा हूं उस घटना की जो दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड में घटित घटना की वाइरल वीडियो देख लोगों का पारा गरम हो गया पुलिस ऐसे वाइरल वीडियो पर काफी तेजी से काम करती है और आरोपी हर हाल में सलाखों के पीछे पहुंचते हैं पुलिस का मुखबिर तंत्र भी काफी मजबूत है इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन घटना रोकने में सफलता नहीं मिलती यह गंभीर समस्या है पर्यटक स्थल क्योटी, पुरवाफाल, चचाई, बहुती जैसे पर्यटक स्थल पर हो रही शर्मनाक घटनाओं सहित क्योटी जलप्रपात के लास उगलने की घटनाओं सहित बीते तीन माह पहले भैरव बाबा मंदिर गुढ़ क्षेत्र की शर्मसार घटना यह बताने के लिए काफी है कि आपराधिक घटनाओं में रीवा और मऊगंज जिला कितनी तरक्की कर रहा है कुछ घटनाओं की जांच विवेचना और कुछ घटनाओं का खुलासा पुलिस की कामयाबी और सफलता अपनी पीठ थपथपाने के लिए काफी नहीं है किंतु वीडियो वायरल के पहले पुलिस ऐसी घटना रोकने के लिए क्या कार्यवाही करती है यह पहेली बनकर रह गया है हमारा मकसद यह नहीं है कि हम पुलिस की आलोचना करें लेकिन इतना हक है कि सच्चाई का सामना कराते रहें।

निष्कर्ष।

विराट वसुंधरा समाचार पत्र के माध्यम से पूर्व में पर्यटक स्थलों पर हो रही घटनाओं को लेकर सुरक्षा के इंतजाम और पुलिस बल की व्यवस्था पर कई खबरें प्रकाशित की गई थी लेकिन पुलिस बल के अभाव और निष्क्रियता के चलते घटना के पहले पुलिस की सक्रियता नहीं देखी जाती और जब घटना हो जाती है तब पुलिस घटना का खुलासा करते देर नहीं लगाती पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों पर महिलाओं और लड़कियों के साथ घटित होने वाली घटनाएं सुरक्षा की भारी कमी को दर्शाता है, क्योटी जलप्रपात में आत्महत्या और हत्या जैसी घटनाएं बौद्ध स्तूप चचाई जलप्रपात पूर्वा फाल की घटनाएं गंभीर समस्या बनकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रही हैं वाइरल वीडियो देखकर घटनाओं की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराध कहां तक पहुंच गया है पुलिस बल की कमी और धाना स्तर पर पुलिस की सुस्ती दोनों का ध्यान आकृष्ट करना मीडिया का फर्ज है इस खबर में हम वहीं कर रहे हैं जिससे कि पूर्व में घटित घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

 

इसे भी पढ़िए 👇

एक पत्नी के दो पति, दोनों के लिए अलग-अलग मंगलसूत्र, एक साथ रहना, खाना, सोना, देखिए अजब-गजब love story का video

एक पत्नी के दो पति, दोनों के लिए अलग-अलग मंगलसूत्र, एक साथ रहना,खाना,सोना, देखिए अजब-गजब love story का video

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment