- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा : जवा अनुविभाग की नई एसडीएम बनाई गई IAS सोनाली देव, कलेक्टर ने नवीन पदस्थापना का जारी किया आदेश..

- Advertisement -

जवा अनुविभाग की नई एसडीएम बनाई गई IAS सोनाली देव, कलेक्टर ने नवीन पदस्थापना का जारी किया आदेश..

- Advertisement -

विराट वसुंधरा / मनोज सिंह ब्यूरो रीवा

🛑 रीवा : ज़िले के नवीन सृजित अनुविभाग जवा के लिए ज़िला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जवा अनुविभाग के एसडीएम पद पर सुश्री सोनाली देव को पदस्थ किए जाने का आदेश जारी कर दिया है,
अब जवा के लोगो को राजस्व एवम न्यायालीन प्रकरणों हेतु त्यौथर नही जाना होगा, इस संबंध में जवा से लेकर डभौरा तक के सभी प्रकार के न्यायालीन प्रकरणों का निपटारा व सुनवाई अब जवा मे ही होगी,
रीवा कलेक्टर के आदेशानुसार मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग के राजपत्र दिनांक 14 सितंबर 2023 के द्वारा रीवा जिला अंतर्गत अनुविभाग जवा का सृजन किया गया है, जिसमें पटवारी हल्का संख्या 1 से 87 तक कुल 87 हल्के समाविष्ट किए गए है,
इसी क्रम अनुविभाग जवा की प्रशासकीय व्यवस्था एवं संचालन के लिए सुश्री सोनाली देव (IAS) सहायक कलेक्टर रीवा को अनुविभागीय अधिकारी जवा का प्रभार आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से सौप दिया गया है।

- Advertisement -

DM रीवाIAS ऑफीसरSDM जवाजवा अनुभागनवीन पदस्थापना
Comments (0)
Add Comment