Mauganj news:संकुल केन्द्र परिसर में पाथे जा रहे गोबर के उपले!
देवतालाब . हायर सेकंडरी इटहाकला के प्रांगण में लोग कूड़ा डालने से बाज नहीं आ रहे। स्कूल परिसर में ही गोबर के उपले पाथे जा रहे हैं। इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रभावित हो रही है। स्कूल परिसर की बाउंड्री में गेट नहीं है, इसका गांव के ही कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं। मामले में विद्यालय के शिक्षक और पंचायत के सरपंच चुप्पी साधे हुए हैं। स्कूल के शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को ऐसा करने से मना भी किया गया, परंतु वह अनसुनी कर देते हैं। विद्यालय प्रबंधन भी नजरअंदाज कर रहा है। स्थानीय प्रशासन से मांग है कि विद्यालय से असमाजिक लोगों का दखल बंद कराया जाए।जिससे विधिवत पठन-पाठन हो सके।