Rewa news:यूनियन बैंक के नए शाखा का हुआ शुभारंभ!
रीवा . यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख बिरजा प्रसाद दास द्वारा रामपुर बघेलान में नई शाखा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर दास ने कहा कि यूनियन बैंक की इस शाखा के माध्यम से क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में यूनियन बैंक न केवल गुणवत्तापूर्ण डिजिटल बैंकिंग उत्पादों को प्रदान करने में प्रमुख बैंकों में से एक है, अपितु इसके साथ ही अपने ग्राहकों के हितों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। यूनियन बैंक एक ओर अपनी आर्कषक बचत दरों के माध्यम से जनमानस के बीच बचत की भावना को बढ़ावा दिया है, तो दूसरी ओर देश के युवा वर्ग एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों पर कर्ज उपलब्ध कराए है। यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख अजय खरे ने कहा कि यह बैंक के लिए एक अवसर है कि रामपुर बघेलान एवं आसपास के क्षेत्र की बड़ी आबादी को मूलभूत बैंकिंग सेवा अपनी नई शाखा के माध्यम से प्रदान करेगा। इस अवसर रीवा क्षेत्र के उप क्षेत्र प्रमुख सौरभ पहारिया, शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला सहित बड़ी संया में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।