- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा जिले में 774.61 करोड़ के 64 कार्यों का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण।

- Advertisement -

रीवा जिले में 774.61 करोड़ के 64 कार्यों का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण।

रीवा । विकास उत्सव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअली माध्यम से 53 हजार करोड़ रुपए से अधिक के 14 हजार 375 कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को जिले के साथ-साथ जनपद स्तर पर भी सजीव देखा और सुना गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए अदभुत व ऐतिहासिक दिन है जब विकास के महाकुंभ में एक साथ इतने ज्यादा कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों ओर विकास दिखाई दे रहा है और विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य, बिजली व अधोसंरचना विकास के कार्यों कों किया जाकर मध्यप्रदेश को समृद्धशाली प्रदेश के तौर पर स्थापित किया गया है। ग्लोबल स्किल पार्क कौशल उन्नयन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विभिन्न जिलों में किए जा रहे भूमिपूजन व शिलान्यास के लिए जिलेवासियों को बधाई दी।

- Advertisement -

स्थानीय मानस भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत, डॉ सौरभ सोनवणे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर रीवा जिले के 774.61 करोड़ रुपए के 64 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। जिनमें 328.32 करोड़ रुपए के 47 कार्यों में रीवा शहर के एजी कालेज तिराहे से निपनिया तिराहे तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण, निपनिया मार्ग से तमरा मार्ग, ग्राम भदावल से भिटवा पहुंच मार्ग, डीही महसांव मुख्य मार्ग से पड़रिया होकर महिया तक पहुंच मार्ग व अन्य 43 कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार 218.43 करोड़ रुपए के 9 कार्यों में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कैम्पस निर्माण/सुविधा विस्तारीकरण कार्य, बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में प्रशासनिक भवन निर्माण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज में सीएम राइज स्कूल निर्माण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरआर द्विवेदी गौरी में सीएम राइज स्कूल निर्माण तथा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत एसएएफ साइट में 266 ईडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण शामिल है। जबकि 39.90 करोड़ रुपए के लागत के चार कार्यों में सोहागी बड़ागांव कोराव मार्ग में पुल निर्माण, रौसर चौराहे से कुठुलिया मार्ग में पुल निर्माण, बरहा से पटना सड़क में पुल निर्माण तथा रमपुरवा से डिहुली मार्ग में पुल निर्माण का कार्य शामिल है। इसी प्रकार पहड़िया सूक्ष्म दबाव सिंचाई योजना, लोनी माइक्रो त्योंथर एवं सिरमौर माइक्रो कार्य की लागत 185.66 करोड़ तथा धौचट सब स्टेशन का निर्माण कार्य की लागत 2.30 करोड़ रुपए का कार्य शामिल है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector rewaelection2023HINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSRajendra Shuklavirat vasundhar newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment