Mauganj news:अंधी हत्या का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने की सुलझाई गुत्थी!
रीवा. जिले के हनुमना थाने के बरही गांव के पास रविवार रात हुई जीप से कुचलकर दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के दौरान एक ऐसा चौंकाने वाला सच सामने आया, जिसमें मृतकों में से एक युवक खुद भी इस अपराध का हिस्सा निकला। रविवार की रात विंध्यवासिनी गुप्ता (बरही निवासी) और आकाश दुबे (पांती निवासी) की जीप से कुचलकर मौत हो गई थी। पुलिस जांच में पाया गया कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। एसपी रसना ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी अनिल कांकड़े की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि विंध्यवासिनी गुप्ता का आरोपियों से विवाद हो गया था। गुस्से में आरोपियों ने उसे जीप से कुचलने की साजिश रची थी। जब गुप्ता जान बचाने के लिए भागा, तो आकाश दुबे ने उसे पकड़ लिया। उसी दौरान जीप के कुचलने से विंध्यवासिनी के साथ आकाश भी चपेट में आ गया और दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई जीप को भी बरामद कर लिया है और सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। मामले की आगे जांच जारी है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अमितधर द्विवेदी पिता मुरलीधर द्विवेदी निवासी पांती मिश्रान थाना हनुमना, मुकेश बढ़ई उर्फ मुन्ना हपजा 20 वर्ष निवासी पहाड़ी थाना अमिलिया जिला सीधी, कुलदीप शुक्ला उर्फ छोटू पिता छोटेलाल शुक्ला, विक्रम शुक्ला पिता संतोष शुक्ला 18 वर्ष दोनों निवासी पांती मिश्रान थाना हनुमना, राहुल मौर्या पिता विमला प्रसाद मौर्या निवासी बरही थाना हनुमना हाल मुकाम पांती शामिल है। आकाश दुबे को भी हत्या में नामजद किया गया है।
बहन को परेशान करता था आरोपी
घटना छेडख़ानी को लेकर हुई थी। आरोपी विक्रम शुक्ला व कुलदीप शुक्ला पीड़ित विंध्वासिनी गुप्ता की बहन को परेशान करते थे। इसकी शिकायत उसने परिजनों से की थी। घटना दिनांक को उक्त आरोपी आर्केस्ट्रा में मिल गए, जिस पर युवक का उनसे विवाद हो गया। इस विवाद का बदला लेने के लिए आरोपियों ने जीप से कुचलकर उसकी हत्या करने की साजिश रची थी, लेकिन उनका साथी ही इसमें बलि चढ़ गया।
जीप से कुचलकर दो युवकों की हत्या की गई थी। 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज