- रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने अवैध रूप से नशीली कफ सीरप की तस्करी करने वाले तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार…
विराट वसुंधरा / मनोज सिंह क्राईम न्यूज़ ब्यूरो
🛑 सतना : पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) विजय प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बेला उनि ओशो गुप्ता के हमराह टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान ग्राम बहेलिया भाँट मे रेड़ कार्यवाही कर 12 पेटी (कुल 1440 नग) आनरेक्स कम्पनी की नशीली कफ सीरप कीमती 244800/- के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार एवं परिवहन मे प्रयुक्त स्कार्पियो कार क्र. UP80BK0570 कीमती 120000/- रुपये की जप्त कर थाना वापसी पर थाना रामपुर बाघेलान के अपराध क्र. 737/23 धारा 8बी,21,22 NDPS एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तारसुदा आरोपीगणो को न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है ।