- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा में नवरात्रि त्यौहार को लेकर पुलिस ने मंदिर स्थल का किया सघन निरीक्षण, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को किया गया चेक..

- Advertisement -

रीवा में नवरात्रि त्यौहार को लेकर पुलिस ने मंदिर स्थल का किया सघन निरीक्षण, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को किया गया चेक..

विराट वसुंधरा समाचार (ब्यूरो) रीवा

🛑  रीवा  : रीवा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक श्री मती शिवाली चतुर्वेदी जो आज शाम पुलिस बल के साथ शहर स्थित मंदिरो में पहुंची, जहाँ वो नवरात्रि त्यौहार को लेकर मंदिर में आने वाले भक्तों कि सुविधा व उनकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर के अंदर व बाहर स्थल का निरीक्षण किया, वही मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई और आवश्यक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और भी लगाए जाने के निर्देश दिए,

- Advertisement -

गौर तलब हो कि कल से चलने वाले नवरात्रि त्यौहार में रीवा शहर के रानी तालाब माता मंदिर और फूलमती मंदिर में सर्वाधिक भक्तों की भीड़ लगती है, कल से नवरात्र प्रारम्भ हो रहा, जिसके कारण सुबह से ही मंदिरों में माता को जल चढ़ाने श्रद्धालुओं का तांता लगने लगेगा, मंदिरों में चुस्त दुरुस्त व्यवस्था को बनाने के लिए जहां पुलिस बल तैनात रहेंगे वहीं चोर और बदमाशों पर पुलिस की विशेष निगरानी भी रहेगी, इसी को मद्देनज़र रखते हुए आज पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशानुसार CSP शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उइके, यातायात थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी एवं कोतवाली स्टाफ के साथ मंदिरों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

गढ़ थाना परिसर में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक।

आगामी त्यौहार नवदुर्गा स्थापना के संबंध में रीवा जिले के गढ़ थाना प्रभारी जेपी ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आज शाम थाना परिसर में आयोजित की गई बैठक में
क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही इस अवसर पर गढ़ थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित लोगों के सुझाव देते हुए बताया कि दुर्गा स्थापना चौकी देवी मां की आराधना चुनाव आयोग के नियमों के तहत ध्यान में रखकर करना है
आदर्श आचार संहिता का पालन अवश्य किया जाए
दुर्गा मंदिर पंडाल में आससामाजिक तत्वों पर निगरानी रखा जाए ताश खेलने वालों अराजक तत्वों को धार्मिक स्थल में जगह ना दिया जाए दुर्गा स्थापना और दशहरे के दिन भीड़भाड़ में किसी प्रकार की शांति भंग न की जाए चुनाव आचार संहिता के नियमों की अनदेखी ना की जाए।
त्योहार के दिनों में सभी प्रकार से शांति व्यवस्था बनाने के लिए शासन प्रशासन का सभी सहयोग करें और अगर कहीं भी वैधानिक गतिविधि बिगाड़ने वाले आसमानिक तत्वों द्वारा शांति भंग की जाती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए बैठक में बीट प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुखेंद्र सिंह एचडी वर्मा प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा राजेश पाठक धर्मेंद्र द्विवेदी आरक्षक अभिषेक पांडे बलराम यादव उपस्थित थे तो वहीं गणमान्य लोगों में उप सरपंच आसिफ खान शिवकुमार चौहान संजय गुप्ता मुनेंद्रलाल सोनी मोती कुशवाहा विजय गुप्ता आशिक खान लाला सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

- Advertisement -

Csp रीवाSP रीवानिरीक्षणमंदिर स्थलशारदेय नवरात्रिसुरक्षा व्यवस्था
Comments (0)
Add Comment