मऊगंज थाना पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार…
विराट वसुंधरा / मनोज सिंह ब्यूरो रीवा
🛑 मऊगंज : पुलिस अधीक्षक डाँ. वीरेन्द्र जैन के द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं नशीली वस्तुओ की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये थे, इन्ही निर्देशो का पालन करते हुए थाना प्रभारी मउगंज निरीक्षक गिरीश धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इन्द्राज सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में हमराह स्टाफ के द्वारा दिनांक 14.10.23 को नशे के विरुद्ध कार्यवाही कि गई है,
पुलिस ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि… दिनांक 14/10/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मंटू उर्फ बिजेन्द्र केवट /पिता श्रीलाल केवट निवासी चाकमोड मऊगंज थाना मउगंज, का अस्थाई बस स्टैण्ड मउगंज के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा अपने सफेद रंग के झोले में रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर निर्देशानुसार कार्यवाही की गई एवं थाना प्रभारी मऊगंज के निर्देशन में पुलिस थाना मऊगंज के स्टाफ द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान अस्थाई बस स्टैण्ड मऊगंज में मंटू उर्फ बिजेन्द्र केवट पिता श्रीलाल केवट उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र.02 चाकमोड मऊगंज थाना मऊगंज एक सफेद रंग का झोला रखा मिला झोला को चेक किया गया तो आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो आरोपी मंटू उर्फ बिजेन्द्र केवट के विरूद्ध अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है, एवं प्रकरण में आये साक्ष्य के आधार पर एक अन्य फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ (गांजा) 1 किलो 500 ग्राम कुल कीमती – 30000 /-रु. बरामद कर लिया है,
कार्यवाई टीम में…थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश धुर्वे, उप निरीक्षक भैयामन सिह,उप निरीक्षक नगेन्द्र यादव, प्रआर. राजेन्द्र सिह, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर, आरक्षक विवेक यादव, आरक्षक पुष्पराज बाग़री, आरक्षक, जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक संजीव सिंह, आरक्षक नीलेश सिंह, आरक्षक पवन मैंडा, आरक्षक अवनीश पाण्डेय एवं महिला आरक्षक सावित्री गुप्ता का विशेष योगदान रहा।