- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा : अमहिया थाना पुलिस ने चोरी के 04 अलग अलग मामलो के आरोपी को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे…

- Advertisement -

रीवा : अमहिया थाना पुलिस ने चोरी के 04 अलग अलग मामलो के आरोपी को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे…

विराट वसुंधरा / क्रांईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा

🛑  रीवा  :  पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत 04 अलग अलग स्थानो में हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है,

आरोपी द्वारा की गई चोरी की घटनाओ का पुलिस ने किया खुलासा…

अमहिया थाना पुलिस ने बताया कि..

- Advertisement -

• दिनांक 03.01.2023 को संजय गाँधी अस्पताल रीवा से फरियादी सलमान खान /पिता मोहम्मद रफी उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 41 अजन्ता टाईल्स के सामने बिछिया थाना बिछिया जिला रीवा को मोटर सायकल बजाज सीटी 100 रजिस्ट्रेसन नंबर MP17MN5647 चोरी किया,

• दिनांक 03.02.23 को पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के नर्मदा हास्टल के दरवाजे का ताले तोड़कर कापर विद्युत तार चोरी किया,
• दिनांक 29.08.23 को गुरुकृपा नर्सिंग होम के पास श्रीराम स्टोर की दुकान के सामने रीवा से फरियादी राकेश कुशवाहा /पिता इन्द्रजीत कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी छिबौरा थाना रामपुर
बाघेलान जिला सतना मोटर सायकल होण्डासाइन क्र.MP19MR5783 चोरी करना,

• दिनांक 14.10.23 एवं 15.10.23 की दरमियानी रात प्रेम बूट हाउस एंव डीजे लाइट की दुकान के बाहर रखे जनरेटर का कापर वायर चोरी करना कबूल किया,

आरोपी… विजय साकेत / पिता रामकृपाल साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी उलही थाना मनगंवा रीवा हाल अजगरहा सरदार पटेल का किराये का मकान थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा,

पुलिस ने चोरो से जप्त किया चोरी का मशरुका…
• मोटर सायकल बजाज सीटी 100 रजिस्ट्रेसन नंबर MP 17MN5647,
• मोटर सायकल होण्डासाइन क्र. MP19MR5783,
• 205 मीटर कापर की लाईट फिटिंग वायर,
• जनरेटर का कापर वायर,
कुल कीमती मसरुका 1,20,000 रुपये,

कार्यवाई टीम में… अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर , सउनि प्रेमशंकर द्विवेदी, प्र.आर. श्यामलाल पाठक, प्र.आर. ओम प्रकाश रावत, प्र.आर. अजय चौधरी, प्र.आर. मकरध्वज तिवारी, प्र.आर. केपी सिंह, प्र.आर. अरुण चौबे आर शरद सिंह चंदेल, आर. पियुष मिश्रा, आर. विक्रम वर्मा, आर. विकाश तिवारी, आर. धर्मेन्द्र पटेल की मुख्य भूमिका रही।

- Advertisement -

SP रीवाअमहिया थाना पुलिसचोरी अपराधचोरी कि जप्त सामग्री
Comments (0)
Add Comment