- Advertisement -

- Advertisement -

बैकुण्ठपुर थाना पुलिस ने अवैध कट्टा से फायर कर कुत्ते को मौत के घाट उतारने वाले फरार शातिर आरोपी को कट्टे के साथ किया गिरफ्तार..

- Advertisement -

बैकुण्ठपुर थाना पुलिस ने अवैध कट्टा से फायर कर कुत्ते को मौत के घाट उतारने वाले फरार शातिर आरोपी को कट्टे के साथ किया गिरफ्तार..

विराट वसुंधरा / क्रांईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा

🛑  रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं सिरमौर एस.डी.ओ.पी. उमेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरीक्षक विजय सिंह बघेल की पुलिस टीम द्वारा बैकुंठपुर क्षेत्र में कट्टा से फायर करने वाले फरार शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,

- Advertisement -

पुलिस ने मामले का खुलाशा करते हुए बताया कि… दिनांक 13/06/23 को फरियादी अरूण प्रसाद द्विवेदी /पिता रामकुमार द्विवेदी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी थाना बैकुण्ठपुर के यहां शाम करीबन 05:30 बजे जब वह अपने कुत्ते को घूमा रहा था, तभी प्रिंस मिश्रा द्वारा कट्टा से फायर कर कुत्ता को गोली मार दी थी, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जिसकी सूचना पर थाना में अपराध सदर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान फरार आरोपी प्रिंस मिश्रा /पिता रविकरण मिश्रा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी थाना बैकुण्ठपुर को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश करने के उपरांत आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा में दाखिल करा दिया गया है,

बैकुंठपुर थाना पुलिस ने आरोपी प्रिंस मिश्रा के कब्जे से एक अदद 315 बोर का देशी अवैध कट्टा भी बरामद कर लिया है,

इस कार्यवाई में… बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल, उप निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, सउनि कल्लू रावत, आर. 129 रवि द्विवेदी एवं आर. 409 अजय बागरी शामिल रहे।

- Advertisement -

SP रीवाअपराधीअवैध कट्टा बरामदआरोपी जेल दाखिलगिरफ्तारबैकुंठपुर थाना पुलिस
Comments (0)
Add Comment