- Advertisement -

- Advertisement -

सिरमौर : भाजपा के दो बार विधायक रहे दिव्यराज सिंह को सीधी टक्कर देंगे कांग्रेस के प्रत्याशी रामगरीब वनवासी, होगा कड़ा मुकाबला…

- Advertisement -

सिरमौर : भाजपा के दो बार विधायक रहे दिव्यराज सिंह को सीधी टक्कर देंगे कांग्रेस के प्रत्याशी रामगरीब वनवासी, होगा कड़ा मुकाबला…

- Advertisement -

विराट वसुंधरा / मनोज सिंह ब्यूरो रीवा

🛑  रीवा :  कांग्रेस पार्टी ने सिरमौर की सामान्य सीट से रामगरीब वनवासी को टिकट देकर एक बड़ा दांव खेला है,
रामगरीब वनवासी जो कोल समाज के बड़े नेता माने जाते है, इनका मुकाबला इस बार सीधे भाजपा के सिटिंग विधायक व रीवा राजघराने के युवराज दिव्यराज सिंह से होगा,
PCC अध्यक्ष कमलनाथ ने इस बार सिरमौर विधानसभा सीट में राजा के सामने अब रंक को मैदान में उतार दिया है, ये वही रामगरीब वनवासी हैं जो 2008 में
में तत्कालीन मंत्री स्व.रमाकांत तिवारी को त्योंथर से विधानसभा चुनाव हरा दिया था,
कमलनाथ इनके मुरीद है, कमलनाथ ने बड़े-बड़े धन्ना सेठों की जगह एक गरीब आदिवासी नेता पर दांव खेला है, विंध्य में कोल मतदाता कई विधानसभा में निर्णायक वोटर के रूप में होते है, यदि कमलनाथ का यह दांव चल गया तो भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

- Advertisement -

एमपी विधानसभा चुनावकांग्रेस नेताकांग्रेस रामगरीब वनवासीचुनाव कड़ा मुकाबलाभाजपा दिव्यराज सिंहविधानसभा क्षेत्र सिरमौर
Comments (0)
Add Comment