- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा : लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कि कार्यवाई कर पटवारी को 5 हजार कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार..

- Advertisement -

रीवा : लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कि कार्यवाई कर पटवारी को 5 हजार कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार..

- Advertisement -

विराट वसुंधरा / न्यूज़ ब्यूरो रीवा

🛑 रीवा लोकायुक्त टीम ने आज दिनाक 20.10.2023 को ट्रैप कि कार्यवाई कि है,
जानकारी के अनुसार..आवेदक अजय कुमार साहू /पिता होरीलाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम उमरिहा पोस्ट चोरमारी थाना व तहसील रामपुर बघेलान जिला सतना जो आरोपी- संतोष कुमार सतनामी पटवारी हल्का नंबर 17 डेगरहट तहसील रामपुर बाघेलान जिला सतना के विरुद्ध रिश्वत माँगने कि शिकायत कि थी, जिस मामले पर आज पटवारी को उसी के मकान में HIG-671 पीके स्कूल के पीछे रीवा में रिश्वत कि राशि.. 5,000 रुपए लेते दबोच लिया है,
लोकायुक्त ने बताया कि.. शिकायतकर्ता अजय कुमार साहू से संतोष कुमार सतनामी पटवारी द्वारा आवेदक के नाम दर्ज जमीन से उसका नाम अलग कर कामता साहू के नाम जमीन करने की धमकी देकर ₹15000 / रूपये रिश्वत की मांग की थी, इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ से की गई थी , आरोपी पटवारी संतोष कुमार सतनामी द्वारा 15000 रुपए की रिश्वत मांगी गई, जिसकी प्रथम किस्त ₹5000 लेते हुए आज दिनांक 20.10.2023 को आरोपी संतोष कुमार सतनामी पटवारी को शिकायतकर्ता अजय कुमार साहू से 5,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है, यह कार्यवाई रीवा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त गोपाल धाकड़ के निर्देश पर ट्रेपकर्ता अधिकारी राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक, ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक जिया उल हक निरीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम के द्वारा कि गई है।

- Advertisement -

5 हजार रिश्वतआरोपी पटवारीगिरफ्तारट्रैप कार्यवाईफरियादी शिकायतरीवा लोकायुक्तलोकायुक्त पुलिस
Comments (0)
Add Comment