सिरमौर नगर परिषद सीएमओ डां. एस.बी. सिद्दीकी ने लगातार संभाग भर में सीएम हेल्पलाइन में 09वीं मर्तबा प्रथम स्थान किया हासिल…
विराट वसुंधरा समाचार / मनोज सिंह (ब्यूरो रीवा)
🛑 रीवा : आम जन को उनकी त्वरित समस्याओं के निराकरण हेतु शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना सी एम हेल्प लाइन की माह सितम्बर 2023 की दिनांक 21-10-2023 को जारी की गई ग्रेडिंग में सिरमौर नगर परिषद में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी डां. एस बी सिद्दीकी ने रीवा संभाग भर में 09वीं मर्तबा प्रथम स्थान हासिल किया है, तथा मध्य प्रदेश में कुल 423 नगर पालिका/नगर परिषदों में इस मर्तबा 08वां स्थान प्राप्त किया है,
गौरतलब हो कि CMO नगर परिषद सिरमौर डां. एस. बी. सिद्दीकी ने पिछले माह की जारी की गई CM हेल्प लाइन की ग्रेडिंग में मध्य प्रदेश की कुल 423 नगर पालिका/नगर परिषदों में 02वां ( दूसरा ) स्थान प्राप्त किया था जिसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त महोदय जी द्वारा अपनी शुभकामनाओं के साथ श्री सिद्दीकी को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना भी किया था,
CMO डां. एस. बी. सिद्दीकी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए बताया कि मुझे नगर परिषद सिरमौर के अध्यक्ष संदीप सिंह जी का सम्पूर्ण सहयोग और आत्मबल प्रदान किया जाता है, जिस कारण से मैं CM हेल्प लाइन में प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने में सफल हो पाता हूं, नगर परिषद सिरमौर सीएमओ डां. एस. बी. सिद्दीकी ने नगर परिषद सिरमौर के अध्यक्ष संदीप सिंह का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध किया है कि उनका इसी तरह से सदैव सहयोग और आत्मबल मिलता रहे, ताकि नगर परिषद सिरमौर का नाम प्रदेश स्तर पर सिरमौर बना रहे,
सीएमओ डां. डां.एस.बी. सिद्दीकी ने अपनी इस सफलता के लिए रीवा कलेक्टर, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रीवा संभाग रीवा आर. पी. सोनी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला रीवा आर. के. सिन्हा का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है, जिनके मार्गदर्शन, सहयोग और नेतृत्व में नगर परिषद सिरमौर को सी एम हेल्प लाइन की ग्रेडिंग में स्थान प्राप्त हुआ है, डां. सिद्दीकी ने नगर परिषद सिरमौर में पदस्थ अपने सभी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं है और इस सफलता का मुख्य श्रेय निकाय में पदस्थ कर्मचारी अश्वनी तिवारी राजस्व प्रभारी को दिया है, जिनके व्यक्तिगत लगन, मेंहनत और इमानदारी एवं निष्ठा के कारण नगर परिषद सिरमौर आज रीवा संभाग के साथ ही साथ प्रदेश स्तर में वाकई “सिरमौर” बनकर उभरा है।