रीवा में बढ़ती ठंड के साथ बढ़ी चोरी की घटनाएं बीती रात चोरों ने तीन दुकानों के चटकाए ताले नगदी और आभूषण चोरी, गढ़ थाना क्षेत्र की घटना।
विराट वसुंधरा/ संजय पांडेय गढ़
रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं बीते एक वर्ष में नजर डालें तो लगभग आधा सैकड़ा से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है गणित में हो रही चोरी का अब तक पुलिस ने खुलासा किसी भी मामले का नहीं किया है जिसकी चलते चोरों की हौसले बुलंद है चोरों की आतंक से व्यापारी किसान नाम जन ही नहीं पुलिस के आवास में भी चोरी की घटना घटित हो चुकी है।
ताज़ा मामला गढ़ बाजार का है जहां सर्राफा व्यवसाई की दुकान में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है पीड़ित शिवावतार सोनी पिता इन्द्रपति प्रसाद सोनी उम्र-56 साल निवासी मनकहरी ने गढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि गढ़ स्थित उनकी दुकान से बीती 18/12/2023 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी की है इसके साथ ही बगल की दो दुकानों में भी चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
एक रात में टूटे तीन शटर के ताले।
गढ़ थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं किसान व्यापारी कर्मचारी शासकीय कार्यालय सड़क में चलने वाले वाहन लूट और चोरी के शिकार हो रहे हैं बीती रात चोरों ने सुनील सोनी पिता अवतार सोनी के दुकान का शटर फैला कर अलमारी में रखा हुआ रसीद बुक चांदी की थी अंगूठी 80 ग्राम चांदी के टुकड़े फुलिया 20 नग तरह भैया लाल सोनी पिता शंकर लाल सोनी की दुकान से पायल सुनील पिता इंद्रलाल सोनी निवासीगढ़ के दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ किया सुनील सोनी भैया लाल सोनी निवासी मनकहरी थाना गढ़ के गढ़ में दुकान संचालित करते हैं बीती रात्रि शाम 7:00 बजे दुकान बंद कर घर चले गए सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो दुकान के शटर खुला हैं फोन किया फोन उपरांत दुकान पर आकर देखा मिलान किया तो दुकान के सारे सामान अस्त-व्यस्त थे पुलिस को सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस जांच प्रारंभ किया जहां दुकान से गई हुई अलमारी दुकान के पश्चिम खेत के बीच में पड़ी मिली पुलिस अलमारी जब्त कर लिया है।
ठंड के साथ बढ़ी चोरी की घटनाएं।
जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है फिर चाहे हाईवे सड़क पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी होने का मामला को या फिर किसानों के घरों में सेंधमारी और कुंवा ट्यूबेल से मोटर पंप की चोरी या फिर गढ़ बाजार की दुकानों के ताले चटकाए जाने के मामले हो लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है इतना ही नहीं हाइवे सड़क पर राहगीरों के साथ लूट की घटनाएं भी कभी-कभी घटित हो जाती है गढ़ थाना क्षेत्र में हो रही ऐसी घटनाओं पर बीते कई वर्षों से पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
नशेड़ियों पर लोगों ने जाहिर की शंका
गढ़ थाना क्षेत्र में जैसे जैसे नशेड़ियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही चोरी रहजनी लूट की घटनाएं हो या फिर अन्य आपराधिक मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस खुलासा करने में सफल नहीं हो रही है जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता परेशान हो रही है लोगों को कहना है कि बढ़ते नशे की प्रगति के कारण आपराधिक प्रवृत्ति के लोग नशे की पूर्ति के लिए चोरी रहजनी लूट जैसी वारदात को अंजाम देते हैं लोगों के मेहनत खून पसीने की गाढ़ी कमाई चुराकर मुसीबत में डाल रहे हैं ऐसी घटनाओं से जनता में चोरों से काफी भय व्याप्त है।