- Advertisement -

- Advertisement -

अवैध नशे के कारोबार पर रीवा SP ने किया प्रहार लग्जरी कारों में UP से MP लाई जा रही नशे की बड़ी खेप दो कार सहित तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

- Advertisement -

MP news, रीवा SP की पुलिस टीम और नशे के तस्करों के बीच देर रात घंटों चली भागम भाग और धर-पकड़ में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ दो लग्जरी कार सहित तीन पकड़ाए।

अवैध नशे के कारोबार पर रीवा SP ने किया प्रहार लग्जरी कारों में UP से MP लाई जा रही नशे की बड़ी खेप दो कार सहित तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

विराट वसुंधरा/ संजय पांडेय, गढ़
रीवा। विगत वर्ष 2013-14- से रीवा जिले में नशीली कफ सिरफ का प्रचलन शुरू हुआ और अब पूरे रीवा जिले ही नहीं शहडोल संभाग तक नशीली कफ सिरफ का नशे के रूप में काफी मात्रा में उपयोग किया जाने लगा इन दिनों रीवा जिले में गली-गली नशीली कफ सिरफ पीने और बेंचने वाले देखे जा सकते हैं नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए समय समय पर पुलिस छोटी और बड़ी कार्यवाई करती रहती है वावजूद इसके अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है पूर्व में नजर डालें तो वर्ष 2014-15 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रीवा आकाश जिंदल ने अवैध नशे के कारोबारियों पर ताबक तोड़ कार्यवाही की थी और इसके बाद से अब तक वर्तमान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा भी उसी अंदाज में अवैध नशे के कारोबार पर अभियान चलाकर कार्यवाही जारी है। वावजूद इसके इस धंधे में निरंतर वृद्धि हो रही है इस धंधे में बड़े माफिया गांव गांव नशे की खेप पहुंचाते हैं और फुटकर नशे के कारोबारी सैकड़ों की संख्या में पहुंच गए हैं मेडिकल नशा मेडिकल स्टोर ही नहीं किराने की दुकानों और पान की गुमटियों तक फैल चुका है इस कारोबार में पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शामिल हैं ऐसे कई वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें महिलाएं अवैध नशे का कारोबार कर रही है बढ़ते नशे की प्रवृत्ति और नशे की तस्करी रोकने के लिए जिला स्तर पर पुलिस कप्तान के नेतृत्व में अभियान चलाकर महीने में सैकड़ों कार्यवाई की जा रही है तब भी अवैध नशे के कारोबारी युद्ध स्तर पर नशे की तस्करी कर रहे हैं।

नशा माफियाओं पर SP रीवा की बड़ी कार्रवाई।

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने रीवा जिले में अवैध नशे पर बड़ा प्रहार किया है, पुलिस कप्तान को मुखबिर से मिली सूचना के बाद Asp विवेक लाल के निर्देश पर Sdop त्यौंथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में चाकघाट थाना प्रभारी उषा सोमवंशी, सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडेय, गढ़ थाना प्रभारी जानकी प्रसाद,सोनौरी चौकी प्रभारी ऋषभ सिंह, लालगांव चौकी प्रभारी मनोज गौतम, समान थाना प्रभारी जेपी पटेल, बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह की टीम को अलर्ट किया गया था बीती देर रात पुलिस ने जमकर मेहनत की और गढ़ तथा लालगांव पुलिस ने घेराबंदी कर नशीली कफ शिरफ की बड़ी खेप के साथ परिवहन में उपयोग की गई लग्जरी कारों और तीन आरोपियों को धर दबोचा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

घंटों चली पुलिस और तस्करों के बीच भागम भाग।

दिनभर चली चर्चा अनुसार एसपी रीवा विवेक सिंह के निर्देश पर गठित की गई पुलिस टीम चाकघाट थाना प्रभारी उषा सोमवंशी, सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडेय, गढ़ थाना प्रभारी जानकी प्रसाद,सोनौरी चौकी प्रभारी ऋषभ सिंह, लालगांव चौकी प्रभारी मनोज गौतम, समान थाना प्रभारी जेपी पटेल, बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह और नशे के तस्करों के बीच बीती देर रात घंटों भागम भाग चलती रही दिन भर चलती रही जन चर्चा के अनुसार कुछ आरोपी भागने में कामयाब हुए तो वहीं गढ़ और लालगांव पुलिस ने दो लग्जरी कार और भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ सहित तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

- Advertisement -

क्या कहती है पुलिसिया कार्रवाई।

अवैध नशीली कफ सिरफ के तहत रीवा पुलिस ने 02 प्रकरण दर्ज कर आरोपीगण को जेल भेजा है। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक विवेक लाल के निर्देश एवं एसडीओपी मनगवां डा के.एस.द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ जे.पी ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस थाना गढ़ द्वारा दिनांक 19.12.23 को थाना में पदस्थ निरी. जे.पी ठाकुर के हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना के आधार पर NH 30 हाइवे रोड ग्राम कलवारी मोड के पास बेलेनो कार MP17ZC7764 की नंबर प्लेट लगी गाडी से नशीली कफ सीरप का परिवाहन करने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी विनोद सिंह पिता बाजबहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी पल्हान थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा एवं चालक मनीष पटेल पिता जगमोहन लाल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी न्यू बस स्टैण्ड के पास बेलौहन टोला रीवा थाना समान जिला रीवा म.प्र. के
कब्जे से 600 सीसी विंग्स आनरेक्स नशीली सीरप कीमती 102000/ रूपये एवं एक अदद बेलेनो कार जप्त कर मौके की कार्यवाही पश्चात एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपीयों को केन्द्रीय जेल रीवा भेजा गया है।

इसी क्रम में दूसरी कार्यवाही थाना गढ़ पुलिस ने दिनांक 19.12.2023 को ही चौकी लालगांव थाना गढ में पदस्थ उनि मनोज गौतम को हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना के आधार पर कलवारी लालगांव रोड ग्राम कैथा मोड के पास एक व्यक्ति के द्वारा नशीली कफ सीरप की बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी शिवम सिंह परिहार पिता मोरध्वज सिंह परिहार उम्र 23 वर्ष निवासी बैकुंठपुर थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के कब्जे से 400 सीसी विंग्स आनरेक्स नशीली कफ सीरप कीमती 68000/- एवं एक अदद xuv कार जप्त कर मौके की कार्यवाही पश्चात मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा भेजा गया है।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण

01. विनोद सिंह पिता बाजबहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी पल्हान थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा म.प्र.
02. मनीष पटेल पिता जगमोहन लाल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी न्यू बस स्टैण्ड के पास बेलौहन टोला रीवा थाना समान जिला रीवा म.प्र
03. शिवम सिंह परिहार पिता मोरध्वज सिंह परिहार उम्र 23 वर्ष निवासी बैकुंठपुर थाना बैकुंठपुर जिला रीवा शामिल हैं।

जप्तशुदा सामाग्री में 01. 600 सीसी विंग्स आनरेक्स नशीली सीरप कीमती 102000/ रूपये एवं एक अदद
बेलेनो कार।
02. 400 सीसी विंग्स आनरेक्स नशीली कफ कीमती 68000/- एवं एक अदद Xuv कार।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ निरी. जे. पी. ठाकुर, उनि मनोज गौतम, सउनि हनुमादीन वर्मा, सउनि शिव प्रसाद रावत, सउनि रणजीत सिंह, प्रआर0 741 धर्मेन्द्र द्विवेदी आर. 1108
अभिषेक पाण्डेय, आर0 1118 आशुतोष मिश्रा, आर. 1029 रवि प्रकाश तिवारी, आर0 19 अनमोल श्रीवास्तव आर. 1112 देवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -

BJPBJP MPCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongresselection2023HINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment