- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा से स्थानांतरित हुए रीवा संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने आयोजित विधाई समारोह में कहा रीवा के लोगों का स्नेह मुझे सदैव याद रहेगा।

- Advertisement -

रीवा से स्थानांतरित हुए रीवा संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने आयोजित विधाई समारोह में कहा रीवा के लोगों का स्नेह मुझे सदैव याद रहेगा।

नवागत कमिश्नर का हुआ स्वागत तथा स्थानांतरित कमिश्नर को दी गई विदाई।

- Advertisement -

रीवा कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड का स्वागत किया। समारोह में स्थानांतरित कमिश्नर अनिल सुचारी को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर श्री सुचारी ने कहा कि रीवा में जब मेरी पदस्थापना की गई तब कोरोना संकट शुरू हो रहा था। उस समय कार्यालय में अन्य कोई अधिकारी नहीं था। उस संकट काल में कार्यालय के कर्मचारियों ने धैर्य और लगन के साथ कार्य किया। रीवा में जब मेरी पदस्थापना हुई तब मन में कई तरह की आशंकाएं थीं। लेकिन समय के साथ सभी आशंकाएं निर्मूल सिद्ध हुईं। यहाँ के लोग बहुत तेज तथा जानकारी रखने वाले हैं। रीवा में लोगों से मिला स्नेह मुझे जीवन भर याद रहेगा। यहाँ सभी अधिकारी और कर्मचारी बहुत परिश्रमी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन का पूरा प्रयास करते हैं। कार्यालय में पदस्थ होने वाले नए अधिकारी और कर्मचारी भी परिश्रमी और लगनशील हैं। मैंने रीवा में बहुत कुछ सीखा और अधीनस्थों को सिखाने का भी प्रयास किया। नवागत कमिश्नर भी अत्यंत परिश्रमी हैं। आपका कार्यकाल मुझसे भी अधिक अच्छा होगा।

समारोह में नवागत कमिश्नर श्री डाड ने कहा कि मेरे सेवाकाल का अधिकतम समय मालवा क्षेत्र में बीता है। रीवा मेरे लिए बिल्कुल नया है। लेकिन मुझे विश्वास है कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और जन कल्याण में हम सब बेहतर कार्य कर सकेंगे। सुचारी साहब ने जो परंपराएं कायम की हैं उसे बनाए रखा जाएगा। समारोह में अपर कमिश्नर छोटे सिंह ने कहा कि सुचारी साहब बहुत सरल और सहज हैं। कठिन से कठिन परिस्थिति में भी हमेशा शांत रहकर सही निर्णय लेते हैं। आपके पास न्यायालयीन राजस्व कार्यों के संबंध में ज्ञान का भण्डार है। आपने जिस सहजता से लगभग तीन वर्ष तक पूरे संभाग का प्रशासन चलाया वैसा कर पाना सरल नहीं है।

समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से स्थानांतरित कमिश्नर श्री सुचारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, प्रभारी संयुक्त संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, उप संचालक दयाशंकर सिंह, सहायक संचालक जनसम्पर्क उमेश तिवारी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवप्रसन्न शुक्ल, सतीश निगम तथा कमिश्नर कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन अवनीश शर्मा ने किया।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment