Rewa news, जल जीवन मिशन योजना के तहत की जा रही सड़क की खोदाई जनता के लिए बनी आफत।
विधायक के निर्देश के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान जनता में देखा गया आक्रोश।
रीवा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 जो अब वर्तमान समय पर बाईपास निकालने के कारण गढ़ बाजार तक सीमित रह गई है वहां इन दिनों जल जीवन मिशन योजना के तहत खुदाई का कार्य किया जा रहा है जो आम जनता के लिए किसी मुसीबत से काम नहीं है राष्ट्रीय राजमार्ग मनगवा चाकघाट के बीच गढ़ स्थित बाजार की सड़क किनारे माली बन चुकी है ग्राम पंचायत गढ़ चंदन बाग के पास 5 वर्षों से सड़क मार्ग में गड्ढा है और अब सड़क के किनारे जल जीवन मिशन के लिए गड्ढा खोदकर काम किया जा रहा है और सड़क में भारी मात्रा में मिट्टी धकेल दी गई है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है और आए दिन मिट्टी में फंसकर लोग गिर रहे हैं
आए दिन दर्जनों मोटरसाइकिल सवार गड्ढे में गिर रहे हैं गढ़ निवासी रंजीत गुप्ता मोहम्मद शरीफ आदि स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक और अधिकारी और सरपंच से शिकायत की गई लेकिन कोई नहीं देख रहा है बताया गया है कि रंजीत गुप्ता गड्केढे में गिरने के कारण उनके दोनों पैर हाथ और गाल में चोट के निशान आज भी है। क्षेत्र भ्रमण में आए विधायक नरेंद्र प्रजापति को जनता ने समस्या बताकर दिखाया भी था विधायक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था बावजूद अब तक कोई अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा जनता की समस्या का निदान एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं किया ग्रामीणों ने 181 में भी इसकी शिकायत की है इन समस्याओं के चलते जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
जनता का यह कहना है कि सड़क को जिस तरह से खोदकर बनाया जा रहा है वह उचित नहीं है संबंधित अधिकारी मनमानी पर उतारू है और जनप्रतिनिधियों की भी बात नहीं सुन रहे हैं सड़क में गड्ढे और मिट्टी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसके चलते जनता में शासन प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखी गई है। जनता ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन का एक बार फिर ध्यान आकृष्ट कराया है।