- Advertisement -

- Advertisement -

रीवा RTO ने नियमविरुद्ध चलते पाए जाने पर 9 बसों और 1 ट्रक से की 92500 की राजस्व वसूली।

- Advertisement -

रीवा RTO ने नियमविरुद्ध चलते पाए जाने पर 9 बसों और 1 ट्रक से की 92500 की राजस्व वसूली।

- Advertisement -

रीवा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा इन दिनों घने कोहरे में सड़क दुघर्टना को रोकने वाहनों की सघन जाँच की जा रही है और नियम विरुद्ध पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की जा रही है बीते दिन नियम विरुद्ध चलते पाये जाने पर 9 बसों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई है इन बसों में एक स्कूल बस भी शामिल है पकड़ी गई बसों में फ़ास्टेड बॉक्स स्पीड गवर्नर और परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाया गया जिसके कारण चलानी कार्रवाई की गई है इस दौरान परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा एक ट्रक बिना परमिट रीवा बाइपास पर चलता हुआ पाया गया जिसमें मौक़े पर कोई दस्तावेज नहीं पाये गये वाहन क्रमांक mp17 hh 2810 को माननीय न्यायालय के द्वारा मुक्त किया गया और उक्त ट्रक से चार गुना शास्ति वशूल कर 38800 /- रुपये का जुर्माना किया गया आर टी ओ रीवा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के तहत की गई कार्रवाई में 92500 रुपये शासकीय राजस्व वशूल् किया गया।

जांच के दौरान 9 यात्री बसों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 6 बसे ऑल इंडिया परमिट पर चलती पाई गईं कलेक्टर रीवा के आदेशानुशार सड़क मार्ग पर दुर्घटना रोकने इन दिनों सघनता से वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है घने कोहरे को देखते हुए स्कूल बसों के विरुद्ध भी अभियान चला कर जांच की जा रही है आरटीओ रीवा के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा यह जांच की गई। रीवा जिले में सिरमौर के आगे जवा पटेहरा अतरैला मार्ग में काफी घना कोहरे का वातावरण रहता है, जिसके लिए परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने वही मौके पर जाकर इन बसों की जांच की। परिवहन स्टाफ द्वारा स्कूल प्रबंधन को निर्देशित भी किया गया की सभी बसें मोटरयान अधिनियम के अनुरूप चलाएं बसों में अग्नि शमन यंत्र फर्स्ट एड बॉक्स बसों में दोनों तरफ जालियां लगी हो जिससे बच्चे हाथ बाहर ना निकाल सके परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों और स्कूल बसों के विरुद्ध यह जांच अभी लगातार जारी रहेगी।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSParivahan vibhag MPRTO RewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment