Rewa news- अब इस BJP नेता ने रीवा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए ठोंक रहे हैं दावेदारी।
रीवा 2024 में लोकसभा चुनाव होना है ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के लोग अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। 22 जनवरी को आयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमें देश विदेश के कोने कोने से आमंत्रित लाखों रामभक्त पहुंचेगे। राममंदिर को लेकर राजनीतिक द्वंदता भी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही दो शंकराचार्यों ने यह कहकर राममंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक परंपरा के अनुसार नहीं हो रही है बल्कि राजनैतिक लाभ के लिए अधूरे बने मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।
इन सभी राजनीतिक पार्टियों में धार्मिक मतभेद के बीच चुनावी वातावरण देखने को मिल रहा है। फिलहाल मध्यप्रदेश के रीवा संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा है। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में कई लोग अपनी अपनी दावेदारी कर रहे हैं। बीजेपी हमेशा अपने फैसलों से सबको चौंका देती है इसी उम्मीद के बलबूते बीजेपी का छोटा से छोटा व बड़े से बड़ा कार्यकर्ता अपनी किस्मत आजमाने की तैयारियों में लग चुका है। वीडियो में दिख रहे ये सख्स कोई और नहीं बल्कि रीवा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मनगवां विधानसभा के एक छोटे से गांव आलमगंज के निवासी वनोद पांडेय हैं।
विनोद पांडेय पेशे से वकील हैं और बीजेपी के कार्यकर्ता भी। इस बार नेता जी भी रीवा संसदीय क्षेत्र से अपनी दावेदारी ठोंक दिए हैं। उन्होंने विभिन्न विधानसभाओं में जाकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए तैयारियां भी शुरू कर दी है। उनका मानना है कि अगर एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो कुछ भी असम्भव नहीं है। व्यक्ति को पूरी चेष्टा और संकल्प के साथ परिणाम की चिंता किए बिना कर्म करना चाहिए।