- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कलवारी में बीती रात हुई सड़क दुघर्टना में ट्रक चालक की मौत।

- Advertisement -

Rewa news, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कलवारी में बीती रात हुई सड़क दुघर्टना में ट्रक चालक की मौत।

रीवा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कलवारी में बीती रात भीषण सड़क दुघर्टना हुई है जहां रीवा से चावल लोडकर चाकघाट की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक UP, 70, ET5721 अचानक से टर्निंग में सामने जा रहे ट्रेलर से टकरा गया इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हुई है घटना को लेकर बताया गया है कि सड़क दुघर्टना लगभग 1 बजे रात हुई है और कई घंटे तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के अंदर घायल अवस्था में ट्रक ड्राइवर फंसा था समय पर उपचार नहीं हुआ जिसके कारण उसकी मौत हो गई है रात करीबन 4:00 बजे गढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक से रेस्क्यू कर ड्राइवर को ट्रक से निकाला और गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने ट्रक ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया मृतक ड्राइवर का शव मर्चुरी में रखा गया है लोगों ने ट्रक ड्राइवर का नाम संदीप नामदेव पुत्र प्रदीप नामदेव निवासी तेंदुआ थाना क्षेत्र गढ़ क्षेत्र बताया है।

हाइवे पर नहीं है NHI की मोबाइल वैन।

- Advertisement -

नेशनल हाईवे सड़क में आए दिन भीषण सड़क दुर्घटनाएं हो रही है दिन का समय तो ठीक है लेकिन रात में अगर सड़क दुर्घटना हो जाती है तो राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चलाई जाने वाली मोबाइल वैन नजर नहीं आती जिसके कारण सड़क दुर्घटना के काफी समय बाद तक राहत बचाव नहीं हो पता और लोगों की जान चली जाती है इस तरह से देर रात होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर आसपास के लोग राहत बचाव करते हैं लेकिन भीषण ठंड होने के कारण आसपास के लोगों को भी इस घटना की जानकारी नहीं हुई और समय पर पुलिस और मोबाइल वैन को सूचना नहीं दी जा सकी जिसके कारण काफी देर हुई और ट्रक में फंसे ड्राइवर की मौत हो गई।

कोहरे के कारण हुई दुर्घटना

नेशनल हाईवे सड़क में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर रीवा और पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के लोगों को निर्देश दिए गए हैं की सड़क पर पेट्रोलिंग करने वाली नेशनल हाईवे की मोबाइल टीम अलर्ट होकर काम करें और खराब ट्रकों को मौके से हटकर सड़क मार्ग को सही किया जाए जिससे कि खड़े ट्रक से कोई दुर्घटना ना हो और सतत पेट्रोलिंग कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का हर तरह से प्रयास करें लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग में पेट्रोलिंग करने वाली मोबाइल वैन इन दिनों पेट्रोलिंग नहीं कर रही है जिसके कारण दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे ड्राइवर को घंटों उपचार नहीं मिला और उसने ट्रक के अंदर ही दम तोड़ दिया मृतक ड्राइवर का भाई भी ट्रक में मौजूद था उसके सामने ही उसके भाई ने ट्रक के अंदर दम तोड़ दिया मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि कोई भी प्रशासनिक स्तर से उसे सहयोग नहीं मिला और कई घंटे तक उसका भाई ट्रक में फंसा रहा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangwaMP Road AccidentNational HighwayNational Highway 30SP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment