- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news- खंडहर में मिली युवक की लाश आक्रोशित लोगों ने किया नेशनल हाईवे सड़क जाम।

- Advertisement -

Rewa news- खंडहर में मिली युवक की लाश आक्रोशित लोगों ने किया नेशनल हाईवे सड़क जाम।

गुमशुदा युवक की मिली लाश आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम मौके पर तनाव की स्थिति गढ़ क्षेत्र का मामला।

रीवा । जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कलवारी में आज दूसरी घटना सामने आई है बीती रात हाइवे सड़क पर सड़क दुघर्टना में ट्रक ड्राइवर की जान चली गई और अब दोपहर बाद एक गुमशुदा युवक की लाश गांव के खाली खंडहर नुमा मकान में लाश देखी गई तो हड़कंप मच गया देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया लेकिन वो नहीं माने और काफी देर तक लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है मौके पर पुलिस मौजूद हैं और लोगों को समझाइश दे रही है यहां यह बात भी सामने आई की मृतक के परिजन कह रहे थे कि पुलिस को सूचना दी गई है जबकि पुलिस का कहना है कि युवक के गुमशुदगी की सूचना थाने में नहीं दी गई है।

- Advertisement -

5 जनवरी से गुमशुदा था युवक।

बीते 5 जनवरी से युवक गुमशुदा था जिसकी तलाश परिजनों द्वारा की जा रही थी और आज दोपहर लगभग 12:00 बजे गढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 ग्राम कलवारी के पूर्व में स्थित एक पुराने मकान जो खंडहर जैसा है उसमें गुमशुदा युवक की लाश देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया देखते ही देखते सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया मृतक का नाम सूरज साकेत पिता सुरेश साकेत बताया गया है जो विगत 5 जनवरी 2024 से घर से गुमशुदा हो गया था इस घटना की गढ़ पुलिस को सूचना मिली जहां मौके पर गढ़ थाना प्रभारी जेपी ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया।

जारी है पुलिस की समझाइश का दौर

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को सैकड़ों लोगों ने लगभग 2 घंटे तक जाम कर रखा था मौके पर गढ़ थाना प्रभारी जेपी ठाकुर सहित पुलिस बल मौजूद था और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइए दे रहे थे ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए ग्रामीणों को शंका है कि युवक की हत्या करके उसे खंडहर में फेंका गया है मौके पर मौजूद गढ़ थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन देते हुए शांत कराये की इस घटना की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे पुलिस गिरफ्तार करके सजा दिलवाएगी वावजूद इसके लोगों का ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पहुंच रहे हैं संभावना जताई जा रही है कि वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइए इसके बाद जाम खुल जाएगा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressCrime NewsHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangwaMP governmentMP NEWSRewa policeSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment