Rewa news- सरपंच पटवारी और पुलिस ने गरीब किसान के पट्टे की आराजी पर जबरन बनवाया सड़क अब न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित फरियादी।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के ग्राम पंचायत पहडिया के सरपंच एवं हल्का पटवारी तथा रायपुर कर्चुलियान पुलिस पर दादागिरी करके दूसरे की जमीन पर जबरन कब्जा करके सड़क बनाने का आरोप लगा है पीडि़त फरियादी राघवेन्द्र विश्वकर्मा पिता बलिकरण विश्वकर्मा निवासी ग्राम पहाड़िया 365 ने कलेक्ट्रेट रीवा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि उनके निजी आ.ख.क्र. 25/2 का भूमिस्वामी है, इसी भूमि मे ग्राम पंचायत पहडिया की सरपंच श्रीमती मनीषा तिवारी के द्वारा ग्राम सभा में कूटरचित प्रस्ताव पारित कर जबरिया रोड बनाये जाने के लिये प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके संबंध में न्यायालय प्रथम व्यवहार न्यायाधीश महोदय कनिष्ठ खण्ड रीवा के न्यायालय के तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश महोदय, जिला रीवा के यहाॅ याचिका/आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा सुविधा का संतुलन मेरे पक्ष में होने के कारण से मुझे स्थगन आदेश दिया था कि आ.ख.क. 25/2 में ग्राम पंचायत के सरपंच व तहसीलदार इन्द्रजीत तिवारी के द्वारा किसी भी प्रकार से हस्ताक्षेप न किया जाय। किन्तु बीते दिनांक 16.01.2024 को ग्राम पंचायत के सरपंच के ससुर अशोक तिवारी इन्द्रजीत तिवारी अजय दूबे, नागेन्द्र शुक्ला, लवकुश विश्वकर्मा, रामकुशल विश्वकर्मा, रत्नेश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, हल्का पटवारी राकेश त्रिपाठी थाना रायपुर कर्चु० एस० आई० एवं तीन अन्य पुलिस कर्मचारी मेरी जमीन में जबरिया सडक का निर्माण कर लिये है उपरोक्त लोगों द्वारा सिविल न्यायालय के स्थगन आदेश को नहीं माना गया सरपंच के ससुर और शासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दादागिरी पूर्वक जमीन हड़प ली गई है ऐसे लोगों के कृत्य की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई जाए और इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए और मेरी निजी पट्टे की भूमि खाली करवाई जाए।