- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news- शासकीय उचित मूल्य दुकान से लाखों का अनाज रहस्यमई ढंग से हुआ चोरी गढ़ थाना में हुई शिकायत।

- Advertisement -

Rewa news- शासकीय उचित मूल्य दुकान से लाखों का अनाज रहस्यमई ढंग से हुआ चोरी गढ़ थाना में हुई शिकायत।

विराट वसुंधरा
रीवा। शासकीय उचित मूल्य दुकान से चोरों ने बीती रात लाखों रुपए का गेहूं चावल किया पार घटना सेवा सहकारी मर्यादित समिति लौरी गढ़ की उचित मूल्य दुकान अमहा जिला रीवा दुकान का संचालन गंगेव और लालगांव मार्ग की पटरी के उत्तर तरफ संचालित बस्ती के बीच में थी जहां चर्चा अनुसार भारी मात्रा में गेंहू और चावल चोरों ने पार कर दिया है विक्रेता भंवरलाल सिंह द्वारा चोरी की लिखित सूचना थाने में दर्ज कराई है ज्ञात हो कि रीवा जिले में हर वर्ष शासकीय उचित मूल्य दुकानों से एक साथ सैकड़ो सैकड़ो बोरियां चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है जहां रोड की पटरी और बस्ती के बीच में रात्रि ट्रक से माल पार हो गया इसकी सूचना किसी भी समीपस्त पड़ोसी को नहीं लगी।

प्रति वर्ष इसी तरह से होती है चोरियां।

- Advertisement -

रीवा जिले में इस तरह से हर वर्ष पुलिस में रिपोर्ट होती हैं और रिपोर्ट के बाद क्या कार्रवाई होती है यह ज्ञात नहीं हो पाता है जहां गेहूं 2700 रुपए प्रति किंटल चावल ₹3000 प्रति किंटल बाजारू रेट है और यह खाद्यान्न निशुल्क गरीबी रेखा या चिन्हित पात्रता कार्ड धारी को प्रदान किया जाता है इस संबंध में जानकारी पुलिस से चाही गई विक्रेता या पुलिस से समुचित स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी जबकि निशुल्क खाद्यान्न का वितरण फूड इंस्पेक्टर फूड कंट्रोलर राजस्व और विभागीय अधिकारी स्थानीय सरपंच निगरानी समिति के देखरेख में वितरण कार्य देखा जाता है अब देखना है कि चोरी के असली आरोपियों का खुलासा हो पता है या फिर से कागजो पर ही यह रहस्यमई घटना दफन हो जायेगी और सैकड़ो किंटल गरीबों के मुंह का निवाला किसी पूजींपति के तिजोरी में समाहित हो जाएगा इस पूरे मामले में शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता भंवर लाल सिंह द्वारा गढ़ थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 150 बोरी गेहूं वजन 75 किंटल और 100 बोरी चावल वजन 50 क्विंटल की रिपोर्ट लिखाई गई है।

कितने कीमत का अनाज हुआ चोरी।

शासकीय उचित मूल्य दुकान से चोरी गए गेहूं की बाजारू कीमत 202,500 और चावल की 150,000 तथा बोरी की कीमत 6,250 रुपए आंकी गई है चोरी गया अनाज कुल 358,750 का बताया गया है अब इस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि प्रतिबोरी में वजन 50 किलो नहीं बल्कि किसी में 47 किलो 48 किलो और 50 किलो तक होता है जबकि अनुमानित सभी बोरियों की वजन को 50 किलो प्रति बोरी बताया गया है इसका सही आंकड़ा पुलिस की जांच विवेचना और खाद्य सामग्री उतरते समय जो वजन प्रतिबोरी पावती रिकॉर्ड में दिया गया होगा वही हो सकता है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressGadh thana policeHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP rewavirat vasundhar newsVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment