Rewa news, गंगेव तहसील कार्यालय में हुई रहस्यमयी चोरी पुलिस ने की Fir दर्ज।
रीवा जिले के मनगवां तहसील अंतर्गत संचालित उप तहसील वृत्त गंगेव कार्यालय में बीते 22-23 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने तहसील कार्यालय का ताला तोड़कर तहसील की अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिए घटना के बारे में बताए गया है कि तहसील के अंदर रखे कम्प्यूटर को चोरों ने चुरा लिया है और बैट्री का तोड़फोड़ कर उसे नष्ट कर दिए हैं इसके साथ ही एक बंडल फाइल जिसकी संख्या 10 नग थी उसे चोर उठा ले गए हैं यह फाइल राजस्व प्रकरण की थी तो वहीं अधिवक्ता संघ कार्यालय में रखे कूलर की मोटर पंप और पंखे को चोरों ने चुरा लिया है घटना की सूचना तहसील कार्यालय गंगेव के क्लर्क अश्वनी द्विवेदी और अधिवक्ता संघ मनगवां के अध्यक्ष प्रभात चंद द्विवेदी विनोद मिश्रा सोमनाथ शर्मा सहित अधिवक्ताओं ने गंगेव पुलिस चौकी पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट लिखाई है।