- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa News उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा को दी एक और बड़ी सौगात।

- Advertisement -

Rewa News उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा को दी एक और बड़ी सौगात।

अब एजिंयोप्लास्टी का कोई भी मरीज रीवा से नहीं भेजे जाएंगे बाहर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल।

- Advertisement -

रीवा । उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलाजी विभाग में भी एक करोड़ रूपये की आई.व्ही.यू.एस. मशीन का लोकार्पण किया। यह मशीन ह्मदय रोगियों के एजिंयोप्लास्टी इलाज में कारगर होगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि इस मशीन के आ जाने से अब जटिल एजिंयोप्लास्टी किये जाने वाला कोई भी मरीज रीवा से बाहर इलाज हेतु नहीं भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विन्ध्य अंचल के लिये वरदान है इसे और अधिक सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है।

 

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सभी विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की भी भर्ती होगी ताकि सभी पदों की पूर्ति हो जाय और यह अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से संचालित हो तथा किसी भी मरीज को इलाज के लिये बाहर न भेजना पड़े।

 

इस दौरान कार्डियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. व्ही.डी. त्रिपाठी ने उप मुख्यमंत्री जी को मशीन की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज के आर्टरी में अवरोधों को बेहतर ढंग से देखा जाकर सुगमता से स्टंट को इम्प्लांट किया जा सकेगा। कार्यक्रम में प्रभारी कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर, अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. अविजित सिंह, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. रंजीत झा, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. एसके त्रिपाठी, डॉ. प्रीतम सिंह एवं राजेश पाण्डेय सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCmho RewaCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP Health departmentMP NEWSRajendra ShuklaSuper speciality hospitalViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment