Rewa news, एग्रीकल्चर कॉलेज में छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट दर्जनों छात्र घायल मचा हड़कंप।
Rewa news, एग्रीकल्चर कॉलेज में छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट दर्जनों छात्र घायल मचा हड़कंप।
विराट वसुंधरा/यज्ञ प्रताप सिंह
रीवा। ज़िले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ढेकहा स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज में आज छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है इस घटना में दर्जनों छात्र घायल हुए हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ बीएससी एजी प्रथम वर्ष के छात्र आयुष भादू ने बताया कि उसके साथ बीएससी प्रथम वर्ष के भवानी सिंह मीणा, पार्थ बागरी, आशीष शर्मा, एस जैन आदि लोग दर्जन भर से अधिक छात्रों को लेकर आए और आयुष भादू के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट किए जिससे आयुष भादू को काफ़ी गम्भीर चोटे आई है।
मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले छात्रों द्वारा जमकर उत्पाद मचाया गया पत्थरवाड़ी की गई और लाठी डंडे से छात्रों को पीटा गया उपद्रवी छात्रों ने काफी देर तक जमकर तांडव मचाया और कई लोगों पर हमला किया इस घटना मे आयुष भादू के साथ साथ लगभग दर्जन भर से अधिक छात्रों को चोटें आई है पीड़ित छात्रों ने बताया कि इसके पहले भी उपरोक्त लोग आयुष भादू से मारपीट कर चुके है जिसकी शिकायत आयुष भादू ने एजी कालेज के डीन से कि थी।
फिलहाल मारपीट कि घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची थी और मौके से दोनो पक्ष के छात्रों को सिविल लाइन थाने लाई है और प्राथमिकी दर्ज कर घायल छात्रों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा है।