Rewa news, संजय गांधी व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को लेकर उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में परिषद की बैठक संपन्न।
अधोसंरचना निर्माण, इमर्जेंसी मेडिसिन यूनिट तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के कार्यो को प्रारंभ करने उप मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।
रीवा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि संजय गांधी अस्पताल व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के सभी कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों की पूर्ति के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तार के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करें। संजय गांधी अस्पताल में आवश्यक अधोसंरचना निर्माण के कार्यों को प्रारंभ करें। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र तत्काल प्रारंभ करें। श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि संजय गांधी अस्पताल में इमर्जेंसी मेडिसिन यूनिट तत्काल प्रारंभ कराएं। वहाँ चिकित्सकों की उपलब्धता रहे ताकि इमर्जेंसी के मरीजों की सही ढंग से जाँच कर संबंधित विभाग को भेजा जा सके। श्री शुक्ल ने कहा कि 41 करोड़ की लागत से नया ओपीडी भवन तथा डॉक्टर्स क्वार्टर्स का निर्माण होगा। इसके साथ ही 55 आउटसोर्स कर्मचारियों की भी भर्ती होगी। बैठक में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरूण पिथोड़े, कमिश्नर रीवा संभाग गोपालचन्द्र डॉड, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित सामान्य परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित सामान्य परिषद की बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पैरा मेडिकल के लिए नियमित 36 पदों की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसकी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि एमडी एनस्थीसिया के 6 माह के प्रशिक्षण के लिए दो चिकित्सकों को भेजा जाएगा ताकि कार्डियक एनस्थीसिया में वह मदद कर सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डीएम व एमसीएच के पाठ¬क्रम प्रारंभ होंगे जिससे यहाँ से निकलने वाले चिक्तिसक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे सकें। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र व मध्यप्रदेश जन औषधि के माध्यम से दवाईयों का क्रय हो जिससे वह सस्ती मिले। उन्होंने औषधियों की आपूर्ति मध्यप्रदेश हेल्थ कार्पोरेशन से किए जाने की बात कही। उन्होंने चिकित्सकों को समय पर इन्सेंटिव मिलने की भी बात कही। श्री शुक्ल ने नर्सिंग कालेज भवन निर्माण के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।