- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट 75 हजार के आभूषण छुड़ाकर आरोपी हुए फरार गढ़ थाना क्षेत्र की घटना।

- Advertisement -

Rewa news, सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट 75 हजार के आभूषण छुड़ाकर आरोपी हुए फरार गढ़ थाना क्षेत्र की घटना।

अपराधिक घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा गढ़ थाना का कटरा क्षेत्र।

शैलेन्द्र मिश्रा, संवाददाता 

- Advertisement -

रीवा। जिले के उत्तर प्रदेश प्रयागराज से लगा हुआ गढ़ थाना क्षेत्र सीमा के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र भी लगता है जहां कई तरह की लूट हत्याओ की वारदात आम होती जा रही हैं ताजा मामला लूट की घटना से जुड़ा है बताया गया है कि जमुनिहा टोला कटरा छोटे हनुमान जी मंदिर के पास मोटरसाइकिल सवार पुष्पेंद्र कुमार सोनी पिता यज्ञभान सोनी निवासी ग्राम सोहागी थाना एवं वर्तमान पता ग्राम हिनौती थाना गढ़ में सोना चांदी की दुकान संचालित करते हैं दिनांक 10/02/2024 को समय 6:00 बजे शाम दुकान बंद कर घर सोहागी के लिए निकला जहां कलवारी क्योटी मार्ग में कलवारी मोड़ से 200 मीटर पश्चिम हनुमान मंदिर के पास अज्ञात लुटेरे उन्हें रोक कर मारपीट करते हुए पुराने और नए सोने के आभूषण कीमत लगभग 75 हजार लुटेरों ने लूट लिया घटना शाम 7:00 बजे की बताई गई है जहां सर्राफा व्यवसाई से सोना छीनकर लुटेरे फरार हो गए हैं

पीड़ित ने शाम को ही मोबाइल से पुलिस को सूचना दी थी घटना की जानकारी मिलते ही मनगवां अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ कृपाशंकर द्विवेदी तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पुलिस अधीक्षक रीवा को दी थी उनके निर्देश पर तत्काल अनुभाग के समस्त पुलिस थाना चौकी लालगांव के समस्त बलों को लेकर चारों तरफ नाकाबंदी और होटल में जांच अभियान शुरू किया गया सुबह तक जांच जारी थी डॉक्टर श्री द्विवेदी द्वारा बताया गया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

तो वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि यह लूटपाट की घटनाएं स्थानीय अराजक तत्व और नशेड़ियों द्वारा की जाती है जहां चार महीने पहले पुलिस को ऐसी घटनाओं की जानकारी दी गई थी कि कलवारी पश्चिम तरफ पुल पर रात 10:00 से 11:00 बजे नशेड़ी लड़के बैठते हैं और महिलाओं और राहगीरों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं 2023 में इसके पूर्व कलवारी और कलवारी के आसपास कई लूटपाट और मारपीट की घटनाएं घटित हो चुकी है गढ़ थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही है वर्तमान थाना प्रभारी विवेक कपीश ने ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रात भर छापामार कार्रवाई की और जल्द ही ऐसे अराजक तत्वों को पकड़ने और लूट की घटना का खुलासा करने की बात कही है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangwaMP governmentMP NEWSSP rewaVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment