- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, सचिव के भ्रष्टाचार का मामला पहुंचा लोकायुक्त कार्यालय रीवा मऊगंज जिले की फूल हरचंद सिंह पंचायत की घटना।

- Advertisement -

Rewa news, सचिव के भ्रष्टाचार का मामला पहुंचा लोकायुक्त कार्यालय रीवा मऊगंज जिले की फूल हरचंद सिंह पंचायत की घटना।

विराट वसुंधरा/सुखवंत मिश्रा
मऊगंज। जिले की ग्राम पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार के मामले अब परत दर परत खुल रहे हैं कुछ ऐसी जगह हैं जहां कलेक्टर मऊगंज अपने रूटीन भ्रमण के दौरान ही ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार को चिन्हित किया और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं तो वहीं मऊगंज जिले के हनुमना जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूल हरचंद सिंह में हुए लाखों के भ्रष्टाचार में पूर्व से शिकायत की गई थी जांच पड़ताल में लाखों का भ्रष्टाचार भी सामने निकलकर आया लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई थी बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त पंचायत सचिव दुर्गा नाथ सिंह का मामला लोकायुक्त कार्यालय रीवा पहुंच गया है और जांच पड़ताल भी शुरू हो गई है।

भवन निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार।

- Advertisement -

नवीन जिला मऊगंज के जनपद पंचायत हनुमना की ग्राम पंचायत फूल हरचंद सिंह के तत्कालीन सचिव दुर्गा नाथ सिंह और सरपंच करुणा शुक्ला द्वारा वर्ष 2014-15 में 769000 की लागत से आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य कराया गया था जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि राशि पूरी निकाल ली गई लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अभी भी अधूरा पड़ा है और जहां पर बच्चों को बैठाकर पठन-पाठन कराना चाहिए वहां पर उपली, कंडा,और भूसा, रखा हुआ है, जिसकी शिकायत 2 वर्ष पूर्व जनपद सीईओ के पास लोगों ने की थी लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इसके बाद पुनः जिला पंचायत सीओ रीवा को की गई लेकिन जिला सीईओ के द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

लोकायुक्त पुलिस में पहुंचा मामला।

शिकायतकर्ता ने बताया कि शिकायत करने के बाद 2 साल बीत गए और कार्यवाही नहीं हुई तब जुलाई 2023 में लोकायुक्त एसपी रीवा से शिकायत की गई जैसे ही, लोकायुक्त एसपी रीवा को शिकायत पहुंची उन्होंने तुरंत जांच के लिए आदेश दिया और आनन, फानन, में जनपद पंचायत हनुमना के अधिकारी जांच करने पहुंचे, और जांच सही पाई गई और भ्रष्टाचार में संलिप्त पंचायत सचिव दुर्गा नाथ सिंह के ऊपर वसूली की कार्यवाही शुरू हो गई है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector mauganjHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment