रीवा
Rewa news, श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में चिकित्सकों और स्टाफ के लिए बनेंगे आवासीय परिसर,
Rewa news, श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में चिकित्सकों और स्टाफ के लिए बनेंगे आवासीय परिसर,
कलेक्टर ने भूमि की उपलब्धता के अनुसार कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
रीवा । उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से रीवा में अधोसंरचना निर्माण के साथ ही चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता के लगातार प्रयास जारी हैं साथ ही चिकित्सालय में चिकित्सकीय उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता की भी पूर्ति की जा रही है। श्री शुक्ल के निर्देश पर श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय की पुरानी डॉक्टर्स कालोनी के स्थान पर नवीन आवासों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही स्टाफ के लिए भी आवासीय परिसर बनेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि की उपलब्धता के अनुसार कार्ययोजना बनाएं।