- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में चिकित्सकों और स्टाफ के लिए बनेंगे आवासीय परिसर,

- Advertisement -

Rewa news, श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में चिकित्सकों और स्टाफ के लिए बनेंगे आवासीय परिसर,

कलेक्टर ने भूमि की उपलब्धता के अनुसार कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

रीवा । उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से रीवा में अधोसंरचना निर्माण के साथ ही चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता के लगातार प्रयास जारी हैं साथ ही चिकित्सालय में चिकित्सकीय उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता की भी पूर्ति की जा रही है। श्री शुक्ल के निर्देश पर श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय की पुरानी डॉक्टर्स कालोनी के स्थान पर नवीन आवासों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही स्टाफ के लिए भी आवासीय परिसर बनेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि की उपलब्धता के अनुसार कार्ययोजना बनाएं।

कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट तथा कैंसर यूनिट निर्माण की भी चर्चा की। उन्होंने ओपीडी के निर्माण के साथ ही ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए भी कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने निेर्देशित किया कि चिकित्सकों के लिए डी, ई एवं एफ टाईप के आवासीय बहुमंजिला ब्लॉक के साथ ही स्टाफ के लिए जी, एच एवं आई टाईप के क्वार्टर्स के निर्माण के लिए भी ब्लॉक बनाए जाएंगे। कलेक्टर ने डीन को निर्देश दिए कि नगर निगम से समन्वय बनाकर पूर्व से ही सीवर लाइन के सर्वे व पानी की सप्लाई के लिए सर्वे का कार्य करा लें ताकि नवीन आवासीय परिसर में सीवर की समुचित व्यवस्था रहे तथा मीठे पानी की सप्लाई भी हो सके।

- Advertisement -

उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल तथा श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के प्रवेश स्थानों को व्यवस्थित व चौड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एंट्री प्वाइंट में रोड डिवाइडर की व्यवस्था करते हुए किनारे-किनारे पेवर ब्लाक लगाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डीन मेडिकल कालेज डॉ मनोज इंदुलकर, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड, पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshKp TripathiMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment