- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, राजनीतिक विरोधाभास का होगा अंत विकास कार्यों के लिए विधायक मनगवां और जनपद अध्यक्ष गंगेव में बनी सहमति।

- Advertisement -

Rewa news, राजनीतिक विरोधाभास का होगा अंत विकास कार्यों के लिए विधायक मनगवां और जनपद अध्यक्ष गंगेव में बनी सहमति।

जनपद सभागार गंगेव में विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति का हुआ सम्मान अब क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख।

रीवा जिले के गंगेव जनपद पंचायत अंतर्गत लगभग सभी पंचायतों में विकास कार्य ठप्प पड़े थे इसकी वजह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता माना जा रहा था ज्ञात हो कि गंगेव जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी बीते वर्ष से ही मुखरित होकर विरोध कर रहे थे कि स्थानीय विधायक द्वारा जनपद के विकास कार्यों में रुचि नहीं दिखाई जा रही है और कई मदों की राशि रुकी पड़ी है हालांकि यह प्रतिद्वंद्विता पूर्व में विधायक रहे पंचू लाल प्रजापति और वर्तमान जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी के बीच विरोधाभास का मामला था लेकिन अब मनगवा क्षेत्र के भाजपा विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति हैं व्यक्तिगत तौर पर इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति काफी सुलझे हुए और शिक्षित नेताओं में गिने जाते हैं आज जनपद पंचायत गंगेव के सभागार में विधायक मनगवां के मुख्य आतिथ्य में तथा जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति का सम्मान किया गया इस दौरान जनपद सदस्यों और सरपंचों ने समस्याएं गिनाई इसके साथ ही सरपंच संघ के अध्यक्ष मृगेंद्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति से पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यों को लेकर सहयोग किए जाने की मांग की गई।

- Advertisement -

बैठक में जनपद सदस्यों और सरपंचों की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि बात बनाने से बनती है और बिगाड़ने से बिगड़ती है हम विकास करना चाहते हैं और विकास की उस कड़ी में जनपद सदस्यों और सरपंचों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी तरह का मनभेद नहीं होना चाहिए जो आज चुनाव जीत कर आया है कल हो सकता है चुनाव न जीते लेकिन आज हम जीत कर आए हैं तो हमें वह सब कुछ करना चाहिए जिसके लिए जनता ने हमें वोट दिया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि विधायक मनगवां द्वारा जनपद क्षेत्र के विकास कार्यों में सहयोग दिए जाने की बात कही गई है जो सराहनीय है गंगेव जनपद क्षेत्र में विगत दो वर्षों से विकास कार्य अवरुद्ध थे अधिकारियों पर दबाव बनाकर विकास कार्यों की राशि रोक दी जाती थी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे थे मेरा मानना है कि अब क्षेत्र के विकास में विधायक मनगवां इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति अपना सहयोग अवश्य देंगे जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।

बैठक में जनपद उपाध्यक्ष प्रभाकर सिंह वरिष्ठ जनपद सदस्य सभापति मृगेंद्रनाथ त्रिपाठी सहित जनपद सदस्य गण और सरपंच गण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressEngineer Narendra PrajapatiHINDI NEWS REWAJanpad panchayat gangeoJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangwaMP governmentMP NEWSMrigendra Nath TripathiVikash tiwariViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment