Rewa news, महाराजा पुष्पराज सिंह की अनदेखी करने से छलका दर्ज कमिश्नर रीवा संभाग को लिखा पत्र।
रीवा रियासत द्वारा निर्मित वेंकट क्लब के वार्षिक कार्यक्रम में रीवा राजघराने का अपमान किए जाने का आरोप लगा है इस संबंध में रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह की तरफ से सचिव बेंकट क्लब रीवा ने कमिश्नर रीवा संभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वेंकट क्लब की स्थापना मेरे परिवार ने की और रजवाणों के विलय के दरमियान उसको हमने शासन को सौपा था खेद से यह प्रकट करना पड़ रहा है कि वेंकट क्लब में कोई भी बड़े या छोटे कार्यक्रम में मुझे अनदेखा किया जाता है। हाल में कल आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में मुझे बुलाया तक नहीं गया, इसे मैं रीवा राज्य का और यहां की शांतिप्रिय तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था की मान्यताओं को रखने वाली जनता जनार्दन का घोर अपमान मानता हूं।
जारी पत्र में सचिव बेंकट क्लब ने लिखा गया है कि यह क्लब सनैः सनैः उच्च वर्गीय लोगों का विलास व आनंद का क्षेत्र बन गया है यह ज्ञातव्य रहे के रीवा राज्य के राजाओं ने गरीब एवं कमजोर वर्ग तथा आदिवासी को सदैव प्राथमिकता दी है जिसको मैं भी सम्मान देता हूं। अब यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इसको लेकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी देना शुरू कर दिए हैं और रीवा की जनता मानती है कि किसी भी सूरत में रीवा राजघराने का अपमान नहीं होना चाहिए।