- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, मनगवां विधायक ने वार्ड क्रमांक 9 एवं 8 में आम नागरिकों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश।

- Advertisement -

Rewa news, मनगवां विधायक ने वार्ड क्रमांक 9 एवं 8 में आम नागरिकों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश।

रीवा जिले के मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने नगरीय निकाय क्षेत्र मनगवां नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 में पहुंचकर आम नागरिकों से मुलाकात की और समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण किए गए हालाकि इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 के चलते विधायकों का दौरा तेज हो गया है लेकिन मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति जबसे विधायक बने हैं तब से लगातार क्षेत्र में ही भ्रमण करते हुए दिखाई देते हैं।

- Advertisement -

इसी कड़ी में बीते दिन वार्ड क्रमांक 9 में पटेल के घर के सामने 500 मी सड़क निर्माण पूर्ण कराए जाने के संबंध में आम नागरिकों ने संज्ञान में लाया इस संबंध में नगरीय निकाय के सीएमओ के अलावा एसडीएम तहसीलदार को निर्देशित किए हैं कि यह मौके में जाकर विवादित रकवा का निराकरण करें ताकि अवरुद्ध सड़क का निर्माण हो सके इसके अलावा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजना के संबंध में हितग्राहियों से जानकारी एकत्रित की इसी बीच गलत तरीके से खाद्यान्न वितरण का मामला उजागर हुआ इस मामले को संज्ञान में लेते हुए खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की पर्ची की समस्या का निराकरण त्वरित करें शासन की योजनाओं से कोई बात हितग्राही वंचित न रहे।

इस मामले में अधिकारी एक्टिव होकर कार्य करें मलकपुर तालाब नहर से भराव किए जाने के संबंध में संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन आम नागरिकों के समक्ष विधायक श्री प्रजापति ने दिया इस मौके पर लवकुश गुप्ता महेंद्र तिवारी डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा अंकुश गुप्ता राकेश जायसवाल भागवत द्विवेदी श्याम किशोर पांडेय श्याम किशोर मिश्रा भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में मौजूद रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressEngineer Narendra PrajapatiEr Narendra PrajapatiHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangavanMP governmentMP NEWSNagar Parishad mangavanVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment