- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, परीक्षा देने जा रही छात्रा का अपहरण कर आरोपियों ने किया दुष्कर्म।

- Advertisement -

Rewa news, परीक्षा देने जा रही छात्रा का अपहरण कर आरोपियों ने किया दुष्कर्म।

पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर आरोपियों की तलाश जारी पुलिस दे रही जगह-जगह दबिश।

- Advertisement -

मऊगंज जिले के नईगढी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां घर से विद्यालय गई एक 16 वर्षी नाबालिक छात्रा को बदमाशों ने अगवा कर निर्जन स्थान पर ले गए और किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले की नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समीपवर्ती गांव निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी शुक्रवार को घर से विद्यालय परीक्षा देने गई थी। इस दौरान परीक्षा प्रारंभ होने का समय अभी बाकी था कि छात्रा समीप स्थित दुकान में पेन खरीदने गई। इधर पेन खरीद कर जैसे ही छात्रा विद्यालय की ओर बढ़ी इस बीच कोई परिचित बाइक सवार आरोपी द्वार किशोरी को बाइक में बिठाकर ले जाया गया। जहां रास्ते में एक और

आरोपी युवक मिला और किशोरी को जबरदस्ती एक सुनसान स्थान पर स्थित घर में ले गए वहां एक और व्यक्ति पहले से मौजूद था और इस दौरान तथाकथित तीनों आरोपियों ने नाबालिक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी हुए मौके से फरार हो गए पीड़िता किशोरी किसी कदर अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती सुनाई।

घटना की जानकारी होते ही परिवार जन पीड़ित किशोरी को लेकर नईगढ़ी थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन को लगी उन्होंने तत्काल नईगढ़ी थाना पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया तो वहीं नईगढी थाना पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए विधि संगत वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP mauganjViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment