- Advertisement -

- Advertisement -

मऊगंज आबकारी विभाग कि टीम ने अवैध मदिरा के विरुद्ध जगह जगह दबिश देकर बरामद की लाखो रुपए की अवैध शराब

- Advertisement -

मऊगंज आबकारी विभाग कि टीम ने अवैध मदिरा के विरुद्ध जगह जगह दबिश देकर बरामद की लाखो रुपए की अवैध शराब

- Advertisement -

मनोज सिंह  : ब्यूरो रीवा

मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र अंतर्गत मऊगंज आबकारी विभाग की टीम द्वारा के द्वारा जगह जगह पर दबिश देकर अवैध नशे के कारोबारियो पर बड़ी कार्यवाही की गई है,
कार्यवाही के दौरान भीर गांव में सुनीता गोस्वामी के रिहायशी मकान से 120 किलोग्राम महुआ लहान, छोटू जायसवाल के रिहायशी 200 किलोग्राम महुआ लहान तथा 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, शिवकली जयसवाल के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, पहाड़ी गांव से अनिल साकेत के रिहायशी मकान से 400 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, उमेश साकेत के रिहायशी मकान से 220 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, महेवा गांव से प्रीति साकेत के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम नईगढ़ी मे सुबती जायसवाल के रिहायशी मकान से 300 किलोग्राम महुआ लहान, राजदुलारी जायसवाल के रिहायशी मकान से 300 किलोग्राम महुआ लहान तथा 20 लीटर हाथ भट्टी में मदिरा, सुनीता जायसवाल के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहान तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, मनीष जायसवाल के रिहायसी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, सरिता जायसवाल के रिहायशी मकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन, नईगढ़ी में नदी के किनारे 2100 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क व च के तहत प्रकरण कायम किये गये। इस प्रकार से आज की कार्यवाही में कुल 11 प्रकरणों में 4460 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 130 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 465500 रुपए है, सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है और आगे भी चलती रहेगी, महत्वपूर्ण भूमिका– गोकुल प्रसाद मेघवाल (आबकारी उपनिरीक्षक) आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, अखिलेश शुक्ला, महिला आरक्षक पूनम अग्रवाल शामिल रहे।

- Advertisement -

अपराधअवैध नशाआबकारी पुलिसकार्यवाई
Comments (0)
Add Comment