Rewa News : बैकुंठपुर थाना प्रभारी और आरक्षक पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस की पकड़ में आए बदमाश ने किया चाकू से हमला, मौके से हुआ फरार।
विराट वसुंधरा/मनोज सिंह बघेल।
🛑 रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में अपराधी इस तरह से बेखौफ हो चके है कि पुलिस पार्टी पर भी हमला कर देते हैं बीते सप्ताह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिमारी में बिजली विभाग के कर्मचारी के ऊपर ड्यूटी के दौरान नामी गिरामी बदमाश ने जानलेवा हमला किया था अब दूसरी घटना बीती देर रात बैकुंठपुर थाना प्रभारी और आरक्षक के ऊपर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया है इस घटना में थाना प्रभारी बाल बाल बच गए लेकिन आरक्षक को चोटें आई हैं बताया गया है कि बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह को सूचना मिली कि एक निजी पेट्रोल पंप में कुछ युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से रंगदारी टैक्स माग रहे हैं इसके अलावा पेट्रोल पंप और रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को भी रोककर उनके साथ गली-गलौज भी कर रहे हैं।
पेट्रोल पंप के घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के संचालक ने थाना प्रभारी बैकुंठपुर को दी गई थी घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विजय सिंह एकआरक्षक के साथ पेट्रोल पंप पहुंच गए जहां पुलिस की गाड़ी देख कुछ युवक भाग निकले इसी बीच एक युवक को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया युवक को पुलिस ने पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैठाया तभी युवक के घर की महिलाओं ने पुलिस को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया महिलाओं के हंगामा से पुलिस असहज हुई तो गाड़ी में बैठा युवक फरार हो गया युवक को भागते जब पुलिस ने देखा और पकड़ने की कोशिश की तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया गनीमत रही कि इस हमले में थाना प्रभारी बाल बाल बचे लेकिन आरक्षक घायल हुए हैं।
आरोपी को पकड़ने के दौरान आरक्षक अजय बाग़री के हाथ गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं, थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि आरोपी ने मेरे साथ भी छीना झपटी की थी जिससे मेरी वर्दी फट गई, जब तक थाने से स्टॉफ मौक़े पर पहुंचता, तब तक सभी आरोपी फरार हो गए थे, इस मामले में आरोपी संदीप साकेत, गुड्डू साकेत और शिवशंकर साकेत समेत महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस अब सभी आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है।