- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, लोकसभा चुनाव के दौरान सफेदपोश सत्ताधारी नेता की भू माफियागीरी आई सामने सतना सांसद से जानिए क्या है कनेक्शन।

- Advertisement -

MP news, लोकसभा चुनाव के दौरान सफेदपोश सत्ताधारी नेता की भू माफियागीरी आई सामने सतना सांसद से जानिए क्या है कनेक्शन।

मध्यप्रदेश के नवगठित मैहर जिला बनने के साथ ही अब विकास के मार्ग पर निकल पड़ा है मैहर जिला बनेगा यह कई वर्षों से चल रहा था मैहर में पूंजी लगाने वाले लोग विगत कई वर्षों से सक्रिय थे और मोटी कमाई करने के लिए भू माफिया होना सबसे सरल और सफल व्यवसाय माना जाता है हम जिस घटना की चर्चा कर रहे हैं उसमें भाजपा नेताओं की भूमिका और भू माफियागीरी बताई जा रही है घटना को लेकर मैहर संवाददाता कमल सिंह परिहार द्वारा मौके पर जाकर पीड़ित पक्ष के अभिमत लिए गए भूमि खरीदने के लिए क्रेता द्वारा रूपयों की लेनदेन और दस्तावेजी साक्ष्यों को दिखाया गया और भूमाफियाओं का खुलासा किया गया जमीन के इस कारोबार में सतना सांसद का भी नाम घसीटा गया है इस मामले में नगर पालिका मैहर अध्यक्ष का अभिमत लेने का संवाददाता ने प्रयास किया तो उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई।

यह है पूरा मामला।

मामला मैहर से सरला नगर सीमेंट फैक्ट्री रोड़ स्थित जमीन में पैसा लेन देन प्लाट बेचने और रजिस्ट्री न करने का है इस मामले में मैहर नगर पालिका अध्यक्ष के भाजपा नेता पति संतोष सोनी से ताल्लुक रखता है उनपर आरोप लगाया गया है कि उनका काम जमीन खरीदना प्लाट बेचना ग्राहक को अपने जाल में फसाना और प्लांट की रजिस्ट्री ना करवाना पेशा बन चुका है बताया गया है कि जमीन खरीदी बिक्री में घोटाले बाजी करना इनकी पहचान है इस मामले में लगभग साढे 37 लाख रुपए फरियादी विवेक लड़िया ने संतोष सोनी वा उनके पार्टनरों को भुगतान किए लेकिन प्लांट की रजिस्ट्री नहीं हुई और 2019 में खरीदी गई जमीन का 2024 तक रजिस्ट्री नहीं कराई गई जिस जमीन का सौदा वर्ष 2019 में हुआ था उसे जमीन को अब अधिकतम पर क्रेता को रजिस्ट्री करने की बात कही जा रही है जबकि सौदा 5 वर्ष पहले विक्रेता की बताई हुई कीमत के आधार पर क्रेता द्वारा कर दिया गया है।

- Advertisement -

सांसद से भू माफिया का कनेक्शन -?

यह बात सही है कि भू माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण मिला होता है और नेताओं की अवैध कमाई उनके लोगों द्वारा व्यवसाय में लगाकर पूंजी तैयार की जाती है कुछ इसी तरह का आरोप फरियादी विवेक लड़िया ने लगाया है कि मुझे धमकी भी दी जा रही है बीजेपी पार्टी के नेता संतोष सोनी का कहना है कि सांसद गणेश सिंह का पैसा जमीन में लगा है ₹900000 और दो तब रजिस्ट्री कराएंगे इस मामले में एक आडियो भी फरियादी ने दिया है जिसमें एक शख्स यह कह रहा है कि बता दो पटवारी तहसीलदार एसडीएम चाहे प्रधानमंत्री को नहीं कराऊंगा रजिस्ट्री।

बड़ा सवाल -?

मैहर जिले में इस तरह से ए घटना के बाद अभी और ऐसे मामले हैं जो नगर पालिका अध्यक्ष के परिजनों से जुड़े हुए है भूमियागीरी के लिए पैसा और पावर दोनों चाहिए जाहिर सी बात है कि पैसा किसी भी बिजनेस से कमा कर लगाया जा सकता है लेकिन उसको संरक्षण कहीं ना कहीं राजनीतिक रूप से मिलता है भले ही इस बात के सबूत ना हो कि बड़े नेताओं का कितना पैसा इस तरह से अवैध धंधे में लगा है लेकिन यह सही है कि नेताओं का काला धंधा कहीं ना कहीं भू माफियागीरी से जुड़ा होता है और इसी तरह से लोगों को परेशान करके धन एकत्रित कर भूमिया दिन दुगने रात चौगुने धन कमा रहे हैं अब सवाल यह उठता है कि वर्तमान सतना भाजपा प्रत्याशी का नाम आने के बाद क्या पीड़ित को भाजपा नेता न्याय दिला पाएंगे क्योंकि लोकसभा चुनाव चल रहा है ऐसे में इस तरह का मामला आना कहीं ना कहीं उनकी छवि को धूमिल कर रहा है और कथित भूमाफिया संतोष सोनी नगरपालिका अध्यक्ष के पति वीजेपी के नेता बताये गये है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBjp SatnaBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCongressGanesh Singh SatnaJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSSP MaiharViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment