Rewa news, लोकसभा चुनाव को लेकर SDM/ SDOP ने सेमरिया बाजार में की सघन जांच पड़ताल।
आने जानें वाले वाहनों और सामाजिक तत्वों पर रखी कडी नजर सड़क पर वाहन खड़े करने वाले लोगो को लगाई फटकार।
रीवा। आगमी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन और सिरमौर एस डी ओपी उमेश प्रजापति एवं एस .डी.एम सिरमौर, के नेतृत्व में तहसीलदार सेमरिया ,और सेमरिया थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने सेमरिया पुलिस टीम के साथ शाम में सेमरिया बाजार का पैदल भ्रमण कर लोगो के गतिविधियों पर कडी नजर रखी वही आने जानें वाले वाहनों की जॉच पड़ताल कर पूछताछ किया साथ ही बीच सड़क पर दोपहिया वाहन खड़ा करने वालो को जमकर फटकार लगाई साथ ही यातयात व्यवस्था को सुचारू रुप से चले इसके लिए सड़क के किनारे ठेले लगाने वालो को हटाया गया वही थाना प्रभारी ने दुकानदारों से अपील भी की अपने दुकान के सामने सड़क पर वाहन न खड़ा कराए यातयात व्यवस्था ठीक रहे इसमें सहयोग करें।
वही बाजार में बेवजह घूम रहे लोग भी पुलिस को देख भागते नज़र आए वही थाना प्रभारी ने बजार की सतना रोड़ गढ़ी बिरसिंहपुर रोड़ रीवा रोड़ का भी पुलिस टीम के साथ भ्रमण किया इस मौके पर सेमरिया पुलिस की पूरी टीम मौजूद रही।