Rewa news, उर्स मेला के विरोध मे आये विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने SDM को सौंपा आवेदन।
रीवा जिले के मनगवां स्थित ऐतिहासिक मलकपुर तालाब में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उर्स मेला को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोगों ने उर्स मेला मलकपुर तालाब मनगवां के विरोध मे अनुविभागीय अधिकारी पीएस त्रिपाठी को आवेदन दिया है कि मेला लगाने की परमिशन ना दी जाय बताया गया है कि मलकपुर तालाब मे उर्स मेला लगता था जिसमे सुनियोजित तरीके से खुले मंच से कव्वालों के द्वारा देश विरोधी वक्तव्य करवाया गया था जिसका विरोध पूरी ताकत से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा किया गया और एफ आई आर दर्ज करवाई गई थी कव्वाल शरीफ परवाज को गिरफ्तार भी करवाया गया था तथा मेला के दौरान उसी दिन करीब 7-8 एफ आई आर लूट व मारपीट झगड़े की हुई थी जिसका पूरा ब्योरा मनगवां पुलिस के पास है।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वाले अशोक गुप्ता और रेखा मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बताया कि उर्स मेला का समय आ रहा है मेला लगाकर ऐसे झगड़े ,चोरी व देश विरोधी वक्तव्य का समर्थन करने की घटनाएं काफी निंदनीय है शासन प्रशासन को ऐसी घटनाओं की जानकारी है ऐसी स्थिति में उर्स मेला आयोजित किया जाना उचित नहीं है।