Rewa news, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इन 9 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर।
लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाई रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 9 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं यह कार्रवाई आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई इन आदतन अपराधियों को बार-बार समझाइश के बावजूद इनके आचरण में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। इनके कृत्यों से जनमानस में आतंक एवं भय व्याप्त है। इनका स्वच्छंद रहना आमजनता के लिए हितकर नहीं है जिसके कारण कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। इन सभी आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमाओं सहित मऊगंज, सिंगरौली, सीधी तथा सतना जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद ही ये रीवा जिले की सीमाओं में प्रवेश कर सकेंगे और अगर आदेश का उल्लंघन किया तो दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इन आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर।
जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने टिंकू उर्फ उदयराज सिंह निवासी पोखरी टोला समान, राहुल कुशवाहा निवासी बैजनाथ थाना चोरहटा, रजनीश मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 12 शांति नर्सिंग होम के पास, पिं्रस साकेत उर्फ लकी साकेत निवासी विकास कालोनी अमहिया, अजय केवट निवासी मड़वाही टोला रायपुर कर्चुलियान, जयकरण पटेल निवासी अमिलकी, नागेन्द्र पटेल उर्फ झल्लू निवासी चौड़ियार मोड़ महसांव, नीलेश पटेल निवासी दुआरी थाना गुढ़ तथा उमेश कोरी निवासी लोही थाना गुढ़ को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है।