Rewa news, कांग्रेस की लगातार उखड़ रही जड़े अब इस कांग्रेस नेता ने ज्वाइन की भाजपा।
पूर्व कांग्रेस शहर एवं छात्रसंघ अध्यक्ष टीआरएस कॉलेज सुबोध पाण्डेय ने ली भाजपा की सदस्यता।
रीवा। लोकसभा 2024 के चुनाव में भाजपा के 400 पार का नारा का असर क्या होगा अभी यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन जिस तरह से देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मची हुई है ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत कमजोर हो सकती है हालांकि बीते लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में केवल एक लोकसभा सीट छिंदवाड़ा जीती थी बाकी 28 सीटों पर भाजपा ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया था लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का नारा राष्ट्रीय स्तर पर 400 पर है और मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतने का अभियान चलाया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी में भगदड़।
देखा जाए तो लोकसभा चुनाव 2024 में एक अलग तरह की राजनीति देखने को मिल रही है जहां सर्वाधिक कांग्रेस पार्टी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है और कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से लेकर कई पूर्व विधायक और पूर्व सांसद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं इसी कड़ी में बीते दिनों पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल भाजपा में शामिल हुए थे बीते दिन पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत ने कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है लेकिन अभी तक किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए है उसके बाद आज फिर एक करारा झटका कांग्रेस को तब लगा है जब रीवा जिले की छात्र राजनीति से राजनीतिक पारी शुरू करने वाले 90 के दशक के सबसे चर्चित युवा चेहरों में सुमार सुबोध पांडेय जो ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं इसके बाद विश्वविद्यालय में भी छात्र संघ के अध्यक्ष की भूमिका निभाई थी 90 के दशक में कांग्रेस पार्टी की मध्य प्रदेश में सरकार थी छात्र राजनीति से कांग्रेस पार्टी की राजनीति में सुबोध पांडेय जुड़ गए और युवक कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी तक सफर तय किया और कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार काम करते रहे और फिर रीवा कांग्रेस पार्टी में शहर अध्यक्ष और इसके बाद संभागीय प्रवक्ता जैसे पदों में रहते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए काम किये हैं ।
कांग्रेस की उखड़ रही जड़े।
वैसे तो कई ऐसे नेता हैं जो अन्य पार्टियों से कांग्रेस में गए थे और अब कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं लेकिन बीते दिनों त्रियुगीनारायण शुक्ला के कांग्रेस छोड़ने और आज सुबोध पांडेय के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा हो रही है ज्ञात होगी यह दोनों नेता पारंपरिक तौर पर कांग्रेस पार्टी से ही अपनी राजनीति शुरू किए थे और अब कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके हैं इन नेताओं के कांग्रेस छोड़ने से यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस पार्टी की रीवा जिले में जड़े उखड़ रही हैं।