- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, रन फॉर डेमोक्रेसी : नगर परिषद सिरमौर ने निकाली विशाल मतदाता जागरूकता रैली।

- Advertisement -

Rewa news, रन फॉर डेमोक्रेसी : नगर परिषद सिरमौर ने निकाली विशाल मतदाता जागरूकता रैली।

रीवा। लोक सभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने व निर्वाचन आयोग के जारी निर्देशानुसार नप सिरमौर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एस बी सिद्दीकी के नेतृत्व में स्वीप अभियान के अंतर्गत रन फॉर डेमोक्रेसी में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

- Advertisement -

जिला कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी के जारी आदेश के क्रम में नगर परिषद सिरमौर में रन फॉर डेमोक्रेसी पर मैराथन विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई  इस संबंध में अश्वनी तिवारी जनसंपर्क प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी जी के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में यमुना प्रसाद शास्त्री महा विद्यालय सिरमौर, सीएम राइस विद्यालय , कन्या विद्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित नगर परिषद सिरमौर के द्वारा मतदाता स्लोगन , बैनर, पोस्टर व मतदाता के नारों के साथ कार्यालय नगर परिषद सिरमौर से रैली शुरू आत कर जय स्तंभ , रीवा रोड होते हुए , जय स्तंभ चौराहे से जनपद कार्यालय, एसडीएम कार्यालय के सामने से डभौरा रोड, तहसील थाना होते हुए क्योटी तिराहे से वापस कार्यालय तक कतार बद्ध निकाली गई ।

सीएमओ डॉ एस बी सिद्दीकी ने दिलाई मतदाता शपथ

रन फॉर डेमोक्रेसी में विशाल मतदाता जागरूकता रैली में शामिल समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी ने सभी को निर्भीक,निष्पक्ष लोक तंत्र के इस महापर्व में मतदान करने व कराने की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान यमुना प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय , कन्या विद्यालय के प्राचार्य, सीएम राइज विद्यालय , महिला बाल विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग , महिला एवम बाल विकास विभाग, आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका आशा कार्यकर्ता सहित डा ओम प्रकाश द्विवेदी, वेदपाणि पांडेय, संतोष सिंह, शिवसहाय साकेत प्राचार्य, क्रांति द्विवेदी, अश्वनी तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, दिनेश विश्वकर्मा, मोतिलाल मुडहा, किशन सिंह, प्रदीप सिंह, प्रभुषरण मिश्रा, अशोक द्विवेदी, बीएलओ, निकाय के कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJanpad panchayat sirmaurMP governmentMP NEWSNagar parishad sirmaursirmaurViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment