- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, भूमाफियाओं के कब्जे से विद्यालय की भूमि छुड़ाने में बेबस नजर आ रहे है सरपंच व सचिव।

- Advertisement -

Rewa news, भूमाफियाओं के कब्जे से विद्यालय की भूमि छुड़ाने में बेबस नजर आ रहे है सरपंच व सचिव।

- Advertisement -

रीवा। जिला अंतर्गत सिरमौर विधानसभा के ग्राम पंचायत बदरांव तिवरियान ग्राम भेड़रहा से है जहां संचालित विद्यालय की लगभग दो एकड़ भूमि के कुछ हिस्सों पर भूमाफियाओं ने दो तरफा अतिक्रमण कर प्रशासन को खुली चुनौती दी है। विद्यालय प्रशासन इससे अनभिज्ञ है वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव के द्वारा बिना सीमांकन के ही बाउंड्री वॉल कराया जा रहा है। जो नियम विरुद्ध है। पूरे मामले की शिकायत सिरमौर जनपद सीईओ व रीवा जिला कलेक्टर से की गई है। यहां तक की विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है।

सवाल यह है कि सरपंच और सचिव को यह ज्ञात होने पर भी कि विद्यालय की जमीन अतिक्रमण की चपेट में है वह निर्माण कार्य क्यों करा रहे है। क्या बिना सीमांकन के विद्यालय की भूमि पर बाउंड्री वॉल निर्माण से शासन की राशि का दुरुपयोग नहीं होगा यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है। शिकायतकर्ता के अनुसार सरपंच व सचिव अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखते हुए इस पूरे मामले में पर्दा डालने की पूर्ण कोशिश कर रहे हैं। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी यह देखना अभी बाकी है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJanpad panchayat sirmaurJanpad sirmaurJansampark rewaMP governmentMP NEWSSDM sirmaurViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment