- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, जनार्दन मिश्रा की ऊल-जलूल हरकत से ऊब चुकी जनता, उनसे इंसान ही नहीं पेड़ पौधे भी भाग रहे दूर-अभभ मिश्रा

- Advertisement -

Rewa news, जनार्दन मिश्रा की ऊल-जलूल हरकत से ऊब चुकी जनता, उनसे इंसान ही नहीं पेड़ पौधे भी भाग रहे दूर-अभभ मिश्रा

विधायक अभय मिश्रा ने बताया पागल कौन-? जनता य जनार्दन।

रीवा लोकसभा क्षेत्र में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे श- वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी जनार्दन मिश्रा के चुनाव प्रचार में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहीं रीवा लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा पूरे लोकसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार प्रसार कर रहीं हैं नीलम मिश्रा के साथ महिलाओं की भीड़ के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनों की भी  भीड़ बढ़ती जा रही है नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान से लेकर प्रचार प्रसार में जनता की भीड़ जुटाने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी पर भारी रही है आज कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा से मीडिया कर्मियों ने जानना चाहा कि चुनाव में क्या पोजीशन है तो अभय मिश्रा ने जवाब दिया कि जनता ही नहीं पेड़ पौधे भी भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के नाम से दूर भाग रहे हैं।

- Advertisement -

नहीं किया कोई विकास कार्य।

विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में किसी भी क्षेत्र में विकास कार्य के लिए एक मुश्त 10 लाख रुपए नहीं दिए हैं रीवा जिले में कहीं भी कोई उन्होंने विकास कार्य सांसद के तौर पर नहीं किये है जनता के बीच जनार्दन मिश्रा की कोई छवि नहीं है वोट देने वाली जनता को जनार्दन मिश्रा पागल समझते हैं और जनता को पागल बनाते भी है और चुनावी मंच में भी पागलों जैसी हरकत करते हैं उनकी कूकी मारने और ऊल जुलूल हरकत से अब जनता ऊब चुकी है और इस बार जनता उन्हें घर बैठाएगी।

बसपा नेताओं ने कांग्रेस की ली सदस्यता।

रीवा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नीलम अभय मिश्रा की कार्यशैली से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रभारी गुढ़ विधानसभा क्षेत्र बिहारीलाल साकेत , जनपद सदस्य मीरा साकेत समेत दर्जनों लोगों ने अभय मिश्रा के हाथों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि रीवा और रीवा की जनता का दुर्भाग्य है कि पिछले 10 वर्षों से निष्क्रिय सांसद लोकसभा में चुनकर जाता रहा हैं रीवा के लोग अब ऐसे निष्क्रिय सांसद से ऊब चुके हैं, अब बदलाव का समय आ गया है इस दौरान सदस्यता कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा पर भरोसा जताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया है।

- Advertisement -

Abhay mishraBJPBJP MPCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressLoksabha election 2024MP CongressMP NEWSNeelam abhay MishraViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment