- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, कुख्यात बदमाश को घेराबंदी कर गढ़ पुलिस ने बल्लम,चाकू, फर्सा,कट्टा, कारतूस, हथियारनुमना डंडे के साथ किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

Rewa news, कुख्यात बदमाश को घेराबंदी कर गढ़ पुलिस ने बल्लम,चाकू, फर्सा,कट्टा, कारतूस, हथियारनुमना डंडे के साथ किया गिरफ्तार।

रीवा। जिले की गढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए बदमाश की दहशत पूरे क्षेत्र में बनी रहती है सूत्रों की माने तो वर्ष 2017 से बदमाश फरारी काट रहा था जिसे कई बार पुलिस पकड़ने तो गई लेकिन सफलता नहीं मिली यहां तक की पुलिस के ऊपर हमला भी करने का बदमाश द्वारा प्रयास किया जा चुका है गढ़ थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक कुमार लाल तथा एसडीओपी मनगंवा डाँ के. एस. व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ निरीक्षक विकास कपीस के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के आज साथ दिनांक 11.04.2024 घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपराधी सहित घातक हथियार पकड़ाया।

गढ़ पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकड़े गए आरोपी रामबहोर साकेत पिता रघुवीर साकेत उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम गंगतीरा
थाना क्षेत्र गढ़ के विरुद्ध गढ़ थाने में कई संगीन अपराध दर्द है
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 01 अदद देशी कट्टा कीमती 2000/ रूपये, 02 नग जिंदा कारतूस कीमती 500 रूपये 01 बडा चाकू कीमती 150/ रूपये 01 चाकू कीमती 100 / रूपये 01 डंडा जिसके एक सिरे पर लोहे का कवर लगा हुआ कीमती 200/ रूपये 01 डंडा जिसके एक सिरे पर तार लपेटा हुआ कीमती 200 / रूपये 01 की पैड मोबाइल कीमती 1000/ कुल कीमती 4150/ रूपये की सामग्री बरामद की है।

- Advertisement -

क्या कहती है पुलिस।

गढ़ थाना पुलिस द्वारा बताया गया है कि आज दिनांक 11.04.2024 को ईद उल फितर डियूटी के दौरान गढ पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की ग्राम गंगतीरा का रामबहोर साकेत हांथ में बडा चाकू व कमर में पैन्ट की बेल्ट में एक देशी कट्टा दबा कर गांव के लोगों को डरा धमका कर दहशत पैदा कर रहा है,तथा आये दिन लोगों को हथियार दिखा कर डराया धमकाता रहता है जिसके घर पर कई प्रकार के छोटे बडे हथियार रखे हुए हैं जो मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस थाना गढ की टीम आरोपी रामबहोर साकेत के घर के बाहर पहुंची तो देखा कि आरोपी रामबहोर साकेत अपने हांथ में बहुत बडा चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था पुलिस ने चारों तरफ से घेरा बन्दी कर आरोपी रामबहोर साकेत को पकडा तलाशी पर अपने कमर की बेल्ट में लोडेड एक अदद देशी कट्टा व जेब में एक जिन्दा राउण्ड रखे मिला आरोपी से पूछताछ करने पर उसके बताये अनुसार आरोपी के घर से एक चाकू, एक बल्लम,दो हथियारनुमना डंडे मिले जो आरोपी से अवैध हथियारों के जखीरे दस्तावेज मांगने पर अवैध होना बताया जो पुलिस व्दारा धारा 25, 27, 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत हथियारों को जप्त कर अपराध क्रमांक 144/2024 पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका-

निरीक्षक विकास कपीस थाना प्रभारी गढ. उनि शोभनाथ वर्मा, सउनि सुखेन्द्र सिंह, सउनि हनुमानदीन वर्मा, सउनि गंगा सिंह, प्रआर 618 राजेश पाठक आर.1108 अभिषेक पाण्डेय आर 1118 आसुतोष मिश्रा आर. 258 समर पटेल महिला आर सरस्वती मीणा की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSSdop mangwaSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment